रेंज आईजी ओमप्रकाश हुए सख्त
8 थानाधिकारी को 17 सीसीए चार्जशीट
तीन थानाधिकारी लाइन हाजिर, दो ASI और तीन कांस्टेबल को किया निलंबित
हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ जिले के हैं पुलिसकर्मी
Published : Oct 4, 2023, 7:40 AM IST
|Updated : Oct 4, 2023, 8:20 PM IST
20:19 October 04
बीकानेर से बड़ी खबर
रेंज आईजी ओमप्रकाश हुए सख्त
8 थानाधिकारी को 17 सीसीए चार्जशीट
तीन थानाधिकारी लाइन हाजिर, दो ASI और तीन कांस्टेबल को किया निलंबित
हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ जिले के हैं पुलिसकर्मी
15:41 October 04
आपका संकल्प हमारा अभियान
आपणों राजस्थान सुझाव आपका संकल्प हमारा अभियान में आने का सौभाग्य मिला
मोतीडूंगरी जाकर आशीर्वाद लिया है कार्यक्रम को सफल बनाने का
नड्डा ने कहा कि 15 दिन की ये यात्रा 200 विधानसभा सीटों पर जाएगी
सभी आम और खास से सुझाव लेंगे
पार्टी ने तय किया कि कोई भी इस अभियान में अपने सुझाव देने से छूटे नहीं, इसके लिए हर प्लेटफार्म का उपयोग करेंगे
कार्यकर्ता इस बात को समझ ले कि जब पार्टी कोई संकल्प पत्र निकालती है तो वो कोई दस्तावेज नही होता
वो पार्टी और सरकार के आगे काम करने का लक्ष्य होता है
कांग्रेस ने जनता को चूना लगाने का काम किया है
नड्डा ने कहा- पीएम मोदी ने राजनीति की संस्कृति को बदला है
मोदी ने जो कहा वो किया, जो नहीं किया वो भी किया
15:34 October 04
जयपुर में कांग्रेस सचिवों की बैठक
पीसीसी कार्यालय में पीसीसी सचिवों की ले रहे बैठक
चुनाव रणनीति और आगामी तैयारियों को लेकर ले रहे बैठक
बैठक को लेकर पीसीसी सचिवों ने नहीं दिखाई रुचि
वन टू वन पीसीसी सचिवों में से करीब 70 सचिव ही पंहुचे बैठक में
09:07 October 04
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज करेंगे जन आकांक्षा रथों को रवाना
जयपुर में आपणो राजस्थान 'सुझाव आपका, संकल्प हमारा' अभियान
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे प्रदेश बीजेपी के अभियान की लांचिंग
बिरला ऑडिटोरियम में दोपहर 3 बजे करेंगे अभियान की शुरुआत
जेपी नड्डा करीब एक बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, 1.30 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना
इसके बाद जेपी नड्डा बिरला ऑडिटोरियम से जन आकांक्षा रथों को करेंगे रवाना
बीजेपी की दृष्टि से बने सभी 44 जिलों में जाएंगे 51 जन आकांक्षा रथ
इस दौरान टोल फ्री नंबर और वेबसाईट भी करेंगे जारी, आकांक्षा पेटी के साथ
ई-मेल, वाटसएप्प, मैसेज के जरिए भी लोग अपने सुझाव भेज सकते हैं।
लोगों से मिले सुझावों को भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र में करेगी शामिल
यह कार्यक्रम 20 दिन का होगा जिसमें समाज के सभी वर्गों से सुझाव लिए जाएंगे।
07:32 October 04
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज करेंगे जन आकांक्षा रथों को रवाना
हाइवे पर खड़े खराब ट्रक में घुसी स्लीपर बस
रात दो बजे हुए हादसे में 3 की मौत, 24 लोग घायल
जयपुर से झांसी जा रही थी बस
सभी घायलों को कराया आरबीएम अस्पताल में भर्ती
चिकसाना थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने दी जानकारी