मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से ज्यूडिशरी पर बयानबाजी करने का मामला
सीएम गहलोत की ओर से हाइकोर्ट में पेश किया गया जवाब
सीजे एजी मसीह की खंडपीठ में पेश किया जवाब
जवाब में सीएम की ओर से कहा गया
कई पूर्व न्यायाधीश कह चुके हैं ज्यूडिशरी में करप्शन की बात
बयान में मैंने कहा था की 'मैंने सुना है ज्यूडिशरी में करप्शन'
यह मेरे खुद के नहीं हैं विचार
जवाब में सीएम गहलोत ने बिना शर्त माफी मांगने की भी कही बात
हाइकोर्ट की खंडपीठ अब 7 नवंबर को करेगी सुनवाई