उदयपुर में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज कर दी जान से मारने की धमकी. मैसेज में मंत्री के लिए लिखे अपशब्द. मंत्री खराड़ी के आज गोरकुंडा माताजी मंदिर नही आने की दी थी हिदायत. धमकी के बाद मंत्री खराड़ी ने पुलिस को दी सूचना. मामले में कोटड़ा थाना पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई. पुलिस ने आरोपी को एक घण्टे में किया डिटेन. पुलिस कर रही आरोपी से पूछताछ. थानाधिकारी अशोक सिंह कर रहे मामले की जांच.
Rajasthan Live News : कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज कर दी जान से मारने की धमकी - Jaipur Latest News
Published : Jan 3, 2024, 11:09 AM IST
|Updated : Jan 3, 2024, 11:00 PM IST
22:58 January 03
कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज कर दी जान से मारने की धमकी
14:07 January 03
जनता को भी धैर्य रखना होगा
मंत्री गजेंद्र सिंह ने सचिवालय में अपने कक्ष का किया निरीक्षण. इस दौरान कहा कि प्रदेश की माली हालत है खराब. इसलिए जनता को भी धैर्य रखना होगा. गरीब जनता के लिए तो फ्री बिजली उपयुक्त है, लेकिन हर किसी को रियायती दर पर चीजें देने से माली हालत हुईं खराब. अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए करने होंगे बड़े प्रयास. 43000 करोड़ तक का है घाटा. इसके लिए लेने होंगे सरकार को कार्ययोजना बनाकर निर्णय. पीएम मोदी की संकल्प यात्रा को लेकर बनेगा खासा माहौल. मंत्रियों को टारगेट नहीं दिया है, लेकिन अलग-अलग तरह के जिम्मे दिए गए हैं. अडानी ग्रुप की जांच को लेकर बोले गजेंद्र- कंपटीशन से बनता है अच्छा माहौल और मिलता है जनता को फायदा. जैसे जियो ने जो कंपटीशन पैदा किया उसके बाद एयरटेल की भी सर्विस अच्छी हुई. हमारे मोबाइल कंपनियों की सर्विस अमेरिका से भी अच्छी.
11:30 January 03
राजस्थान में ईडी की रेड की सूचना
पूर्व मुख्यमंत्री के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई की सूचना. दो आईएएस अधिकारियों के ठिकानों पर भी पहुंची ईडी.
11:05 January 03
कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज कर दी जान से मारने की धमकी
जयपुर शहर के विभिन्न 200 धार्मिक स्थलों पर चलेगा स्वच्छता अभियान. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे मोती डूंगरी गणेश मंदिर. शहर के मंदिरों में स्वच्छता अभियान की जोशी कर रहे शुरुआत. ईटीवी भारत से सीपी से खास बातचीत. कहा- मोदी के स्वच्छता अभियान को मिल रहा जन समर्थन. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खां मेवाती, आईटी सेल के प्रदेश सह संयोजक नरेंद्र कटरा समेत बड़ी संख्या में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद.