राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Live News : जेपी नड्डा बोले, यह गहलोत सरकार नहीं ग्रह लूट सरकार है, मिलेगा जनता का एकतरफा आशीर्वाद - Rajasthan Hindi News

Rajasthan Live News 29 July 2023
Rajasthan Live News 29 July 2023

By

Published : Jul 29, 2023, 8:26 AM IST

Updated : Jul 29, 2023, 7:04 PM IST

19:04 July 29

जेपी नड्डा बोले, यह गहलोत सरकार नहीं ग्रह लूट सरकार है, मिलेगा जनता का एकतरफा आशीर्वाद

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में की प्रेस कांफ्रेंस

नड्डा ने कहा सुबह से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चुनाव प्रक्रिया के बारे की चर्चा.

कोर कमेटी की बैठक में चुनावी रणनीति को दिया अंतिम रूप.

उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में जनता हमें एकतरफा आशीर्वाद देगी.

लोकसभा में भी क्लीन स्वीप के लिए आतुर हैं लोग

नड्डा ने गहलोत सरकार बोला हमला, कहा यह ग्रह लूट सरकार है, घर को लूटो और दिल्ली के आकाओं को खुश करो.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में क्राइम बढ़ा है.

17:15 July 29

राजनाथ सिंह ने कहा- सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन को सी-20 के जरिए एक प्लेटफार्म मिला है

राजनाथ सिंह का सम्बोधन

सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशंस को सी-20 के जरिए एक प्लेटफार्म मिला है

हेल्थ जेंडर इक्वलिटी एनवायरनमेंट एजुकेशन और ट्रांसपेरेंसी पर ही इनकी ओर से काम किया जा रहा है

स्वच्छ भारत अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के जरिए देश में बदलाव देखने को मिलें हैं

सोशल, कल्चरल और पॉलीटिकल क्षेत्र में सिविल सोसाइटी महत्वपूर्ण रोल निभा रही है

सरकार और सिविल सोसायटी दोनों इन क्षेत्रों में काम कर रहे हैं लेकिन दोनों का तरीका अलग-अलग है

सरकार का फॉर्मल तरीके के साथ policy-making पर काम कर रही है

जबकि सिविल सोसाइटी के पास मल्टीपल रास्ते हैं

16:17 July 29

जयपुर में सी-20 का तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन सत्र शुरू, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे

जयपुर में सी-20 का तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन सत्र शुरू

उद्घाटन सत्र में सी20 की अध्यक्ष माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा), गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे

मेक्सिको दूतावास के राजदूत फेडरिको सालास लोटफे, मंत्री जोगेन्द्र अवाना और शकुंतला रावत भी मौजूद

जेएलएन मार्ग स्थिति निजी होटल में हो रहा सम्मेलन

11:40 July 29

नड़्डा का राजस्थान दौरा

जेपी नड्डा पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट

अब सीधे जा रहे हैं मोती डूंगरी गणेश मंदिर

मोती डूंगरी मंदिर पहुंच जेपी नड्डा ने की पूजा अर्चना

10:26 July 29

जेपी नड्डा की नई कार्यकारिणी

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषित की अपनी नई कार्यकारिणी

वसुंधरा राजे और अलका गुर्जर कार्यकारिणी में बरकरार

08:28 July 29

खेत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा

खेत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, चक 34 F की रोही में मिला गुब्बारा

पाकिस्तानी गुब्बारे पर अंग्रेजी में लिखा है PIA

किसान की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर

केसरीसिंहपुर थाना की आरायण चौकी पुलिस ने गुब्बारा लिया कब्जे में

08:20 July 29

जेपी नड्डा बोले, यह गहलोत सरकार नहीं ग्रह लूट सरकार है, मिलेगा जनता का एकतरफा आशीर्वाद

उद्घाटन सत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे शिरकत

तीन दिवसीय कार्यक्रम में 16 कार्य समूहों की तय नीतिगत सिफारिशें की जाएगी प्रस्तुत

सी 20 की अध्यक्ष माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) और मेक्सिको दूतावास के राजदूत फेडरिको सालास लोटफे होंगे शामिल

कार्यक्रम में 700 से ज्यादा प्रतिनिधि भी रहेंगे उपस्थित

10 बजे होगी स्टीरिंग कमेटी एंड इंटनेशनल एडवाइजरी कमेटी मीटिंग

दोपहर 12 बजे वर्किंग ग्रुप ब्रेक आउट सेशन होगा शुरू

ब्रेक आउट सेशन में मानवीय मूल्यों के रूप में मानवाधिकार विषय, वसुधैव कुटुंबकम विषय

शिक्षा और डिजिटल परिवर्तन, लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण विषय पर होगी चर्चा

दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक ब्रेकआउट सेशन में पर्यावरण के लिए जीवनशैली, वित्तीय मुद्दों पर विशेष समिति, विकलांगता, समानता, न्याय और सिविक स्पेस को बढ़ावा देना जैसे विषयों पर होगी चर्चा

शाम 4 बजे उद्घाटन सत्र होगा शुरू

उद्घाटन सत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का होगा सम्बोधन

Last Updated : Jul 29, 2023, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details