राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Live News : सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन सातवें दिन भी जारी - राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News

By

Published : Apr 27, 2023, 1:28 PM IST

13:23 April 27

सरपंच संघ का बड़ा ऐलान

सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर गड़वालने का बड़ा बयान

कहा- 4000 करोड़ राज्य सरकार के पास है, लेकिन ग्राम पंचायतों के काम ठप्प

अगर सरकार मांग नहीं मानेगी तो मई को शहीद स्मारक पर धरना देंगे

5 से 13 तक जिलों में प्रदर्शन होंगे, फिर भी मांग नहीं मानी गई तो 15 मई को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे

11:03 April 27

जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

बोरानाडा सेकंड फेस अलसुबह हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

फैक्ट्री में रखा हैंडीक्राफ्ट का सामान हुआ स्वाह

बोरानाडा और बासनी फायर स्टेशन से पहुंची दमकलों ने पाया आग पर काबू

दमकलों ने किए दस फेरे तब कहीं जाकर हुईं आग नियंत्रित

10:38 April 27

सड़क हादसे में दो की मौत

टोंक जिले के मेहंदवास थानाअंतर्गत नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने मोपेड के टक्कर मार दी

इस से मोपेड सवार देवरानी, जेठानी की मौत हो गई

बाइक व स्कूटी सवार अन्य चार जने घायल हो गए

10:35 April 27

कोटा में लोकसभा स्पीकर के दो पीए के साथ मारपीट

देर रात 1:00 शक्ति नगर स्थित कैंप कार्यालय के बाहर हुआ है मामला

पहले वाहन को बाइक से लगी थी टक्कर इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा शुरू

झगड़े के बाद हुई छीना झपटी मोबाइल भी दोनों पीए जीवनधर जैन और राघवेंद्र सिंह के ले गए थे छीन

घटना के बाद सतर्क हुआ पूरा पुलिस प्रशासन

एसपी से लेकर सभी आला अधिकारी पहुंचे किशोरपुरा थाने

देर रात को ही चार से पांच युवकों को किया गया है डिटेन

इस संबंध में पुलिस कुछ भी नहीं कर रही है खुलासा

10:14 April 27

भरतपुर से बड़ी खबर

सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन सातवें दिन भी जारी

मांग पूरी नहीं होने तक अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े आंदोलनकारी

हाईवे पर बैठे हैं हजारों की संख्या में आंदोलनकारी

07:44 April 27

राजधानी में फिर होगा आईपीएल का घमासान

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा मुकाबला

महेंद्र सिंह धोनी को जयपुर की सरजमीं पर खेलता देखने पहुंचेंगे प्रशंसक

दोनों ही टीम के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में है बराबरी

07:43 April 27

चाकसू से बड़ी खबर

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से कस्बे में गड़बडाई सफाई व्यवस्था

अपनी मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर जाने से एक दिन में ही सफाई व्यवस्था पूरी तरह गड़बडाई

चाकसू कस्बे में जगह- जगह कचरे का ढेर लगा नजर आया

बीच मुख्य मार्गो में भी फैला नजर आया कूड़ा कचारा

घरों से कचरा संग्रहण नहीं होने दिनभर लोगों कों परेशानी का करना पड़ा सामना

06:50 April 27

बीकानेर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

सर्किट हाउस में ही हैं सीएम गहलोत

सुबह 9 बजे करेंगे जनसुनवाई

पीबीएम में महंगाई राहत कैंप का भी कर सकते निरीक्षण

दोनों स्थानों पर शुरू हुई तैयारियां

हालांकि अधिकृत रूप से नहीं दी गई कोई जानकारी

11 बजे बाद सीएम होंगे बठिंडा रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details