राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Live News : जयपुर शहर वासियों को अब नई सीरीज में मिलेंगे वाहन - ajasthan Hindi News

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News

By

Published : May 25, 2023, 8:50 AM IST

Updated : May 25, 2023, 12:31 PM IST

12:30 May 25

जयपुर शहर वासियों को अब नई सीरीज में मिलेंगे वाहन

जयपुर शहर के वाहन अब RJ-60 सीरीज में होंगे पंजीकृत

पुरानी सीरीज RJ-45 में वाहनों की सीरीज हो रही खत्म

5 बैठक क्षमता तक की कारों के लिए नई सीरीज उपलब्ध नहीं

RJ-14 में भी दुपहिया, 5 सीटर से ज्यादा की सीरीज उपलब्ध नहीं

दोनों नंबरों में पहले से पंजीकृत हो रहे जयपुर शहर के नंबर

अब दोनों नंबरों की सीरीज खत्म होने पर RJ-60 में पंजीकृत होंगे नंबर

10:14 May 25

सिरोही से बड़ी खबर

बामनवाडजी के पास डीजल से भरा टैंकर पलटा

बीच सड़क पर बह रहा है डीजल

डीजल से भरे टैंकर पलटने की सूचना पर वहां पर लोग हुए मौके पर एकत्रित

डीजल ले जाने की लगी होड़

सूचना पर 108 एंबुलेंस भी पहुंची मौके पर

घायल चालक को उपचार के लिए पहुंचाया गया अस्पताल में

पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र का है मामला

10:13 May 25

चाकसू से बड़ी खबर

BDO ने ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ दर्ज कराई FIR

ग्राम विकास अधिकारी द्वारा बार-बार फोन करने व वाट्सएप पर गलत मैसैज भेजने का आरोप

वहीं, डराने धमकाने सहित काल अटैड करने के लिए मैसैज करने के लगाये आरोप

पुलिस ने BDO की शिकायत पर मुकदमा किया दर्ज

पुलिस ने 186,506,354 (घ), SC/ST, 66D it act की धाराओं में मामला किया दर्ज

चाकसू SHO भूरी सिंह ने दी जानकारी

08:38 May 25

Rajasthan Live News : चित्तौड़गढ़ से बड़ी खबर

उदयपुर-भीलवाड़ा रोड पर भीषण हादसा

कार और डंपर के बीच भिड़ंत मे दंपति की मौत

तीन घायल, गंभीर हालत में उदयपुर रेफर

गुजरात के रहने वाले हैं सभी

देर रात करीब 3 बजे हुई दुर्घटना

Last Updated : May 25, 2023, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details