चुनाव आयोग ने गोविंद सिंह डोटासरा को नोटिस भेजा
BJP की शिकायत पर डोटासरा को नोटिस
अखबार में विज्ञापन को लेकर BJP ने की थी शिकायत
चुनाव आयोग ने गोविंद सिंह डोटासरा से जवाब मांगा
Published : Nov 23, 2023, 10:26 AM IST
|Updated : Nov 23, 2023, 12:37 PM IST
12:36 November 23
डोटासरा को चुनाव आयोग का नोटिस
चुनाव आयोग ने गोविंद सिंह डोटासरा को नोटिस भेजा
BJP की शिकायत पर डोटासरा को नोटिस
अखबार में विज्ञापन को लेकर BJP ने की थी शिकायत
चुनाव आयोग ने गोविंद सिंह डोटासरा से जवाब मांगा
11:36 November 23
अमित शाह का गहलोत सरकार पर तीखा हमला
राजस्थान सरकार में सबसे ज्यादा खराब हालात महिला और दलितों की रही है
इसके साथ तुष्टिकरण इस सरकार में चरम पर रहा
सुनियोजित तरीके से कांग्रेस ने तुष्टिकरण की नीति अपनाई
अपराधियों पर कार्रवाई नहीं की
अमित शाह बोले- प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है
जनता मन बना चुकी है, परिवर्तन का
चुनाव अभियान में करीब 1 करोड़ मतदाताओं से संपर्क किया गया
2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की जनता ने मोदी पर भरोसा जताया है
2 लाख से ज्यादा महिलाओं पर हिंसा के मामले दर्द हुए
हर दिन 19 बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं
यहां तक कि दारोगा भी दुष्कर्म में शामिल है
लाल डायरी की सबसे कम डिमांड है
दीपावली पर सबसे कम डायरी बिकी तो वो लाल रंग की
10:56 November 23
रेलवे का राजस्थान को बड़ा तोहफा
राजस्थान को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात जल्द मिलेगी
इसका रैक जल्द ही जयपुर पहुंचेगा
संभवतः जयपुर से जोधपुर, जयपुर से वाया कोटा होते हुए इंदौर तक संचालित होगी
10:29 November 23
कांग्रेस के हुए रामपाल जाट
किसान नेता रामपाल जाट ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'
कांग्रेस ने एमएसपी पर कानून बनाने का वादा किया है
इससे प्रभावित होकर कांग्रेस में आए
09:49 November 23
Rajasthan Live News 23 November 2023
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भाजपा पर निशाना
कहा- भाजपा को दुख है कि वो हमारी सरकार गिरा नहीं पाए
मोदी-शाह और अन्य नेताओं ने धावा बोला हुआ है
ये 25 नवंबर के बाद मुंह नहीं दिखाएंगे, ये षड़यंत्र कारी लोग हैं
महादेव एप में छत्तीसगढ़ के सीएम को चुनाव से चार दिन पहले गिरफ्तार करने की साजिश थी.
लाल डायरी भी भाजपा की साजिश थी.
महादेव एप में भी साजिश हुई. वहां एक्सपोस हो गए.
राजस्थान में भी एक्सपोज हुए. ईडी की छापेमारी में कोई कांग्रेस नेता गिरफ्तार नहीं हुआ.