राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Live News: मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और इंद्रराज गुर्जर कि प्रेस वार्ता शुरू, बोले पायलट को लेकर जो निर्णय होगा हमें मान्य है - 23 November 2022

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News

By

Published : Nov 23, 2022, 9:33 AM IST

Updated : Nov 23, 2022, 5:30 PM IST

17:25 November 23

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और इंद्रराज गुर्जर कि प्रेस वार्ता शुरू, बोले पायलट को लेकर जो निर्णय होगा हमें मान्य है

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और इंद्रराज गुर्जर कि प्रेस वार्ता शुरू

भाजपा राहुल गांधी कि यात्रा से घबराई हुई है

कुछ दिनों से तथाकथित गुर्जर नेता विजय बैसला को सुना

कर्नल बैसला के योगदान को हम भूला नहीं सकते, लेकिन उनके बाद उनके बेटे विजय बैसला भाजपा की गोद में बैठकर काम कर रहे हैं

पुष्कर कि घटना सबके सामने है, जैसे पायलट को लेकर साजिश रची

अब भी भारत जोड़ो यत्रा में भाजपा के साथ मिलकर षड्यंत्र कर रहे हैं

कांग्रेस आलाकमान पायलट को लेकर जो फैसला करेंगे हमें मान्य होगा

15:35 November 23

अजमेरः पति ने पत्नी की हत्या कर बोरे बंद कर लाश फेंका

अजमेरः पति ने पत्नी की हत्या कर बोरे बंद कर फेका

पडौसी महिलाओं ने दी पुलिस को सूचना

क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच

13:09 November 23

जयपुर में दिनदहाड़े फायरिंग

मुरलीपूरा थाना इलाके में फायरिंग मामला

जुलाई 2021 में अंजली की शादी हुई थी अब्दुल लतीफ के साथ,

अपने पति अब्दुल लतीफ के साथ युवती जा रही थी मुरलीपुरा से,

इस दौरान स्कूटी सवार युवकों ने कर दी,वही अंजली के पति लतीफ की तरफ से अपने भाइयों की तरफ से जताया गया फायरिंग का अंदेशा,

युवक को पुलिस की तरफ से किया गया चिन्हित,

11:50 November 23

बीकानेर में सड़क हादसा, 3 की मौत

बीकानेर

सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

बाइक पर सवार थे तीनों मृतक

264 RD के पास हुई दुर्घटना

लूनकरणसर थाना इलाक़े की घटना

पुलिस मौक़े पर पहुंची

11:32 November 23

पीसीसी के नए मुख्यालय पहुंचे सचिन पायलट

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस की समन्वय समिति की बैठक

सचिन पायलट पहुंचे पीसीसी के नए मुख्यालय में

मंत्री शकुंतला रावत, हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा पहुंचे पीसीसी मुख्यालय

करीब 58 दिन बाद मुख्यमंत्री और सचिन पायलट बैठेंगे एक साथ

09:28 November 23

Rajasthan Live News: मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और इंद्रराज गुर्जर कि प्रेस वार्ता शुरू, बोले पायलट को लेकर जो निर्णय होगा हमें मान्य है

उदयपुर - आयकर विभाग की कार्रवाई 2 कारोबारी समूहों पर मारा छापा

रियल एस्टेट सेक्टर में कारोबारी समूहों का बड़ा नाम

उदयपुर सहित कई जगहों पर फैला है कारोबार

39 ठिकानों पर आयकर विभाग दे रहा दबिश

बड़ी संख्या में आयकर कर्मी और पुलिस टीम शामिल

बड़ी संख्या में काली कमाई और बेनामी संपत्ति हो सकती है उजागर

Last Updated : Nov 23, 2022, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details