राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Live News : श्रीगंगानगर में पानी की डिग्गी में डूबने से दो बच्चों की मौत - Rajasthan Hindi News

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News

By

Published : May 23, 2023, 9:39 AM IST

Updated : May 23, 2023, 3:02 PM IST

15:00 May 23

श्रीगंगानगर में पानी की डिग्गी में डूबने से दो बच्चों की मौत

श्रीगंगानगर से बड़ी खबर

घमुड़वाली थाना क्षेत्र के 2KK गांव में हुआ बड़ा हादसा,

खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो बच्चों की हुई मौत,

पानी पीने उतरे थे डिग्गी में मासूम, पैर फिसलने से हुआ हादसा,

7 वर्षीय नमनदीप, 9 वर्षीय उर्मिला की हुई मौत,

घमुड़वाली पुलिस ने शव रखवायें PHC मोर्चरी में,

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

12:43 May 23

भरतपुर से बड़ी खबर

गुर्जर आरक्षण आंदोलन की बरसी पर पीलूपुरा पहुंचे विजय बैंसला

बोले - गुर्जर समाज अब एक मंच पर लड़ेगा आरक्षण और समाज के हक की लड़ाई

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति सरकार से वार्ता कर समझौता की पालना की मांग को लेकर करेगी मुलाकात

सकारात्मक वार्ता नहीं होने पर उठाया जाएगा उचित कदम

बयाना क्षेत्र में की जाएगी महापंचायत

10:51 May 23

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की प्रेस वार्ता

बीजेपी मुख्यालय पर हो रही प्रेसवार्ता

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी , नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा हो रहे मीडिया से रूबरू

प्रदेश की गहलोत सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार पर कर रहे प्रेसवार्ता

विपक्ष तो विपक्ष इनके ही विधायक मंत्री कह रहे भ्रष्टाचार की बात

सचिवालय के पास योजना भवन में किसने पैसे रखे , मंत्रायल किसके पास है इसको लेकर अभी कार्रवाई नही हुई

7 जून को सचिवालय का घेराव करेंगे

कोन अधिकारी है जिसे बचाया जा रहा है

पीएम मोदी 31 मई को अजमेर में विशाल जन सभा करेंगे

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा सरकार भ्रष्टाचार की खत्म करने की बात करते है ,

साढ़े तीन करोड़ का घोटाला है

परिवाद संख्या 288 / 2019 एसीबी में परिवाद दायर हुआ

राजनेट प्रोजेक्ट , ई मित्र प्रोजेक्ट , भामाशाह प्रोजेक्ट , ई मित्र एटीएम प्रोजेक्ट , भामाशाह ई मित्र प्रोजेक्ट सहित कई प्रोजेक्ट में।हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत दर्ज हुई

10:30 May 23

भरतपुर के रुदावल क्षेत्र के गांव में ग्रामीणों की पिटाई से चोर की मौत

भरतपुर के रुदावल क्षेत्र के गांव में ग्रामीणों की पिटाई से चोर की मौत

चोरी करने आए चार चोरों में से एक को पकड़कर पीटा, तीन भाग गए

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया

पुलिस कर रही घटना की जांच

10:29 May 23

भरतपुर में गुर्जर आरक्षण आंदोलन की 15 वीं बरसी आज

भरतपुर में गुर्जर आरक्षण आंदोलन की 15 वीं बरसी आज

गुर्जर शहीद स्मारक पीलूपुरा पर जुटने लगे गुर्जर समाज के लोग

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों की मौजूदगी में चल रही एमबीसी समाज के 372 रीट अभ्यर्थियों से बातचीत

सरकार से हुए लिखित समझौते की पालना की कर रहे अभ्यर्थी मांग

बयाना हिंडौन सड़क मार्ग पर स्थित पीलूपुरा शहीद स्मारक पर विजय बैंसला के नेतृत्व में करेंगे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

पुलिस एवं प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद

09:57 May 23

सिरोही में भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत

सिरोही में भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत

पालडी एम के पास हुआ हादसा

तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर

गुजरात के बड़ौदा से जम्मू कश्मीर जा रहे थे यात्री

दर्जनभर लोग हुए घायल

घायलों को लाया गया शिवगंज अस्पताल

घटना के बाद ट्रक चालक हुआ मौके से फरार

09:43 May 23

भीलवाड़ा का मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र आज रहेगा पूरी तरह बंद

भीलवाड़ा का मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र आज रहेगा पूरी तरह बंद

नवगठित शाहपुरा जिले में सम्मिलित करने का विरोध

विधानसभा क्षेत्र की सभी दुकानें व इंडस्ट्री रहेगी बंद

उपखंड अधिकारी को सौंपा जाएगा ज्ञापन

भाजपा, कांग्रेस व अन्य सामाजिक संगठनों ने मिलकर सर्वदलीय बनाई संघर्ष समिति

09:32 May 23

Rajasthan Live News : श्रीगंगानगर में पानी की डिग्गी में डूबने से दो बच्चों की मौत

सिरोही में गाड़ी निकालने के विवाद में देर रात बुजुर्ग पर हमले से हुई मौत

विवाह समारोह में लाइट जाने के दौरान सड़क पर चारपाई लगाकर बैठे थे कुछ लोग

रास्ते से गाड़ी निकालने को लेकर दोनों पक्षों में हुई कहासुनी

कहासुनी के बाद बैठे लोगों ने बुजुर्ग पर कर दिया हमला

घायल लाखाराम देवासी ने तोड़ा दम

रेवदर अस्पताल की मोर्चरी में पुलिस ने शव को रखवाया

अस्पताल परिसर में जुटने लगे देवासी समाज के लोग

मंडार थाना क्षेत्र के भटाना गांव का है मामला

Last Updated : May 23, 2023, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details