राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Vidhan Sabha Live Update : विधानसभा की कार्यवाही कल दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित - Crime in Rajasthan

Rajasthan Live News 20 December 2023
Rajasthan Live News 20 December 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2023, 10:35 AM IST

Updated : Dec 20, 2023, 2:29 PM IST

14:03 December 20

विधानसभा की कार्यवाही कल दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित

विधानसभा की कार्यवाही कल दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित

12:52 December 20

कई विधायकों ने ली संस्कृत भाषा में शपथ

कांग्रेस के मुस्लिम विधायक जुबेर खान ने संस्कृत भाषा में शपथ ली. इस अलावा विधायक उदयलाल भढ़ाना, कैलाश मीणा, गोपाल लाल शर्मा, गोपाल शर्मा, छगन सिंह राजपुरोहित, जोगेश्वर गर्ग, जोराराम कुमावत, जेठानन्द व्यास और दीप्ति माहेश्वरी ने भी संस्कृत भाषा में शपथ ली.

11:38 December 20

विधायक उमेश मीणा ने भील प्रदेश की जयकार का नारा दिया

अशोक गहलोत ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. भीलवाड़ा के मंडल से विधानसभा सदस्य उदयलाल भड़ाना ने संस्कृत में शपथ ली. शपथ लेते हुए आसपुर से विधायक उमेश मीणा ने भील प्रदेश की जयकार का नारा दिया.

11:34 December 20

राजस्थान में नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण

गदा और श्रीफल लेकर विधानसभा में शपथ लेने पहुंचे हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य

गदा और श्रीफल लेकर विधानसभा में शपथ लेने पहुंचे हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य. विपक्ष ने उठाया शॉर्ट नोटिस पर सत्र बुलाने का मुद्दा. सदन शुरू होते ही शांति धारीवाल ने सदन में उठाया मुद्दा. प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सर्राफ ने कहा-'सबसे पहले शपथ होगी', 'उसके बाद ही इन विषयों पर चर्चा की जाती है. ऐसी परंपरा रही है. विधानसभा में राजस्थानी में शपथ को लेकर कोलायत से विधायक अंशुमन भाटी ने आसान से आज्ञा मांगी, लेकिन आज्ञा नहीं मिलने पर हिंदी में शपथ ली. इसके बाद भीलवाड़ा से विधायक अशोक कोठारी ने भी मांग की कि उन्हें राजस्थानी में शपथ दिलाने की इजाजत दें.

11:16 December 20

77 दिन बाद फिर सदन

नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण, सुनिए किसने क्या कहा...

77 दिन बाद फिर सदन : 16वीं विधानसभा का आज फिर से आगाज हो जाएगा. सदन में प्रोटेम स्पीकर विधायकों को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिला रहे हैं. बता दें कि करीब 77 दिन बाद सदन आज फिर से शुरु हुई 15वीं विधानसभा की अंतिम कार्यवाही 3 अक्टूबर को हुई थी. सदन की कार्यवाही के बाद विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने अनिश्चितकाल के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी. अब चुनाव के बाद एक बार फिर राजस्थान विधानसभा सदन की कार्रवाई की शुरु हुई है, जिसमें प्रोटेम स्पीकर राष्ट्रगीत के साथ सदन का आगाज किया. सदन की कार्यवाही को सुचारू करने के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र ने नव निर्वाचित विधायकों में से वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ को प्रोटेमस्पीकर पद की शपथ दिलाई. इसके बाद सराफ विधानसभा में निव निर्वाचित सभी विधायकों को शपथ दिला रहे हैं. राज्यपाल के अभिभाषण के बिना सदन की कार्रवाई शुरू करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक शांति धारीवाल ने जताई आपत्ति. पहले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, फिर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने ली शपथ.

10:57 December 20

राजस्थान विधानसभा का पहला सत्र

16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है. पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. कल यानी दूसरे दिन सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. इस बीच पहले दिन विधायकों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा पहुंच रहे हैं. विधायकों का कहना है कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिताया है, उनकी आवाज वह विधानसभा में बनेंगे. क्षेत्र की जो मूलभूत आवश्यकता है, उनका पूरा करने का प्रयास होगा. सबसे कम उम्र के विधायक रविन्द्र भाटी हैं. वैसे तो विधानसभा में हर उम्र के विधायक पहुंच रहे हैं, लेकिन इनमें सबसे खास आकर्षण के विधायक रहे शिव से आने वाले रविंद्र सिंह भाटी, जो 25 साल की उम्र में विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे. रविंद्र भाटी राजस्थानी पगड़ी पहनकर विधानसभा पहुंचे हैं. इसके साथ ही रविंद्र भाटी ने विधानसभा मैं राजस्थानी भाषा में शपथ लेने का आग्रह किया हुआ है. भाटी ने कहा कि वह चाहते हैं कि राजस्थानी भाषा जो कि प्रदेश की भाषा है, उसमें उन्हें शपथ लेने की अनुमति दी जाए. इसके साथ ही पार्टी ने कहा कि जो भी समस्याएं क्षेत्र की होगी उन समस्याओं को पुरजोर तरीके से सदन में उठाया जाएगा. इसके अलावा झाबर सिंह खर्रा, वासुदेव देवनानी, शांति धारीवाल सहित कई विधायक विधानसभा पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि सदन की अपनी गरिमा और मर्यादा है उसमें रहकर काम करेंगे जो भी स्थानीय मुद्दे हैं उन मुद्दों को पुरजोर तरीके से सदन में उठाया जाएगा.

10:31 December 20

16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज

16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज. नवनिर्वाचित विधायकों के पहुंचने का सिलसिला हुआ शुरू. कई विधायक पहुंचे विधानसभा.

Last Updated : Dec 20, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details