राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Live News : कांग्रेस नेता रिछपाल मिर्धा का बड़ा बयान, कहा- बेटी ज्योति मिर्धा के लिए प्रचार करूंगा, पार्टी-वार्टी की कोई बंदिश नहीं - Jaipur Latest News

Rajasthan Live News 16 October 2023
Rajasthan Live News 16 October 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2023, 8:30 AM IST

Updated : Oct 16, 2023, 1:17 PM IST

13:16 October 16

कांग्रेस नेता रिछपाल मिर्धा का चौंकाने वाला बयान

रिछपाल मिर्धा ने ज्योति मिर्धा को लेकर दिया बयान

अगर मेरी बेटी ज्योति मिर्धा चुनाव लड़ती है तो मुझे उसके लिए जाना पड़ेगा

पार्टी-वार्टी की कोई बंदिश नहीं, आपकी इजाजत चाहिए

मैं तो बिल्कुल खुला हूं

रिछपाल मिर्धा को गहलोत सरकार ने बनाया है वीर तेजा कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष

कांग्रेस के बड़े नेता हैं रिछपाल मिर्धा, बीजेपी में शामिल हुईं ज्योति मिर्धा के लिए प्रचार का कही बात

अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए दिया बयान

अब यह बयान हो रहा वायरल

10:49 October 16

नड्डा का राजस्थान दौरा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे उदयपुर

वसुंधरा राजे-सीपी जोशी और अरुण सिंह ने किया स्वागत

डबोक एयरपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रभारी अरुण सिंह ने नड्डा का स्वागत किया

अब कुछ देर बाद उदयपुर संभाग के पदाधिकारियों की बैठक होगी

08:29 October 16

जेपी नड्डा का आज राजस्थान दौरा

नड्डा आज सुबह 10 बजे विशेष चार्टर प्लेन से पहुंचेंगे उदयपुर

10.30 बजे होटल हावर्ड जॉनसन में दो सत्रों में लेंगे उदयपुर संभाग की बैठक

दोपहर करीब 4 बजे जेपी नड्डा उदयपुर हवाई अड्डे से रवाना होकर जोधपुर पहुंचेंगे

जोधपुर के होटल कस्तुरी और चिड में जोधपुर संभाग के पदाधिकारी की बैठक लेंगे

बैठक के बाद रात 10 बजे जेपी नड्डा विशेष चार्टर प्लेन से जोधपुर से दिल्ली रवाना होंगे

08:24 October 16

Rajasthan Live News 16 October 2023

दिल्ली के राउज एवेन्यु कोर्ट में सुबह 10.30 बजे होगी मामले पर सुनवाई

मुख्यमंत्री गहलोत और केंद्रीय मंत्री शेखावत VC के जरिए होंगे कोर्ट में पेश

केंद्रीय मंत्री की ओर से CrPc 251 के तहत दायर की गई अर्जी पर जारी रहेगी बहस

HC में लंबित केस से जुड़े दस्तावेजों को पेश करने कि है मांग

Last Updated : Oct 16, 2023, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details