बानसूर की ग्राम पंचायत नांगल लाखा के गांव बासड़ा में कानूनगो अशोक गुर्जर को एसीबी की टीम ने किया ट्रैप
कानूनगो ने परिवादी से जमाबंदी में लोन हटाने की एवज में 11 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.
परिवादी ने 11 हजार रुपए दिए. रुपये देते समय अलवर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय मीणा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई.
एसीबी की टीम अभी कर रही है कार्रवाई