जयपुर. प्रदेश वासियों को इस साल मार्च से पहले वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. इसके बाद जयपुर से दिल्ली के बीच का सफर दो घंटे में तय हो सकेगा. जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रेल सुविधाओं के विकास संबंधित विभिन्न मांगों पर विस्तृत चर्चा की. मुलाकात के बाद सांसद बोहरा ने बताया कि रेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मार्च से पहले राजस्थान को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल जाएगी.
दो घंटे हुई मुलाकात :सांसद रामचरण बोहरा ने नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर करीब दो घंटे तक चर्चा की. बैठक मे जयपुर के लिए करीब 900 करोड़ की सौगातों पर रेल मंत्री ने सहमति दी है. मार्च 2023 से पहले जयपुर और दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू होगी. इसके बाद दो घंटों से भी कम समय मे जयपुर से दिल्ली का सफर पूरा हो जाएगा. हाल ही में रेलवे मंत्रालय की ओर से भारत के 50 स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित करने की घोषणा की थी. सांसद बोहरा से मुलाकात के बाद जयपुर के सांगानेर स्टेशन को भी इनमें शामिल करने के लिए रेल मंत्री ने सहमति दी है.
पढ़ें. Vande Bharat Express: इंदौर-जयपुर के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन, देखें टाइम टेबल