जयपुर. पीएम मोदी की मां हीराबा का 100 साल की उम्र में निधन शुक्रवार को अहमदाबाद में हो गया. उनका अंतिम संस्कार गांधीनगर के सेक्टर 30 स्थित श्मशान घाट में किया गया. हीराबा ने तड़के करीब साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली. पीएम मोदी के मां के निधन पर राजस्थान के नेताओं ने शोक प्रकट (Hiraba death Reaction of Rajasthan leaders) किया.
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माताजी हीराबेन के निधन का समाचार दुखद है. इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना है.
सचिन पायलट ने शोक व्यक्त किया: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी हीराबेन के निधन पर मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
मां को भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया- माननीय प्रधानमंत्री, माँ…शब्द में ही जैसे सृष्टि समायी है,वो दैविक शक्ति स्वरूपा होती हैं, भारतीय जनता पार्टी राजस्थान परिवार और प्रदेश की जनता की तरफ़ से माँ को भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि.
हीराबेन का निधन अत्यंत दुःखद: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने हीरा बा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. पूर्व सीएम ने लिखा- माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्य माताश्री हीराबेन का निधन अत्यंत दुःखद है. एक संतान के लिए इस से बड़ा आघात दूसरा नहीं हो सकता. दुःख की इस घड़ी में मोदी हम सब आपके साथ हैं.
उन्होंने और ट्वीट किया और लिखा- परम पिता परमेश्वर दिवंगत की पुण्य आत्मा को परम शांति और प्रधानमंत्री सहित सभी शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः
पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुईं हीरा बा, पीएम मोदी ने दी मुखाग्नि
ओम माथुर ने शोक प्रकट किया: बीजेपी नेता ओम माथुर ने पीएम मोदी की मां के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया. माथुर ने लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री की माताजी आशीष और आशीर्वाद की प्रतिमूर्ति हीराबेन का महाप्रयाण प्रभु अपने निजधाम में स्थान दें , ॐ शांति
मां ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है: बीजेपी नेता और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने ट्वीट कर हीरा बा के निधन पर शोक जताया. बिड़ला ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी आदरणीय हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. माँ ही है जो व्यक्ति के जीवन को संस्कारों से सुपोषित करती है. हीराबा का सात्विक जीवन हम सब के लिए प्रेरणा है. दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री और परिजनों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं. ॐ शांति!
गोविंद डोटासरा दुख व्यक्त किया: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने दुख जातते हुए ट्वीट किया. 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माताजी हीराबेन के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं दु:ख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना है.
निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ: राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया. उन्होंने लिखा- हीराबेन मोदी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. पीएम के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. वाहेगुरु जी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें: बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार अरुण सिंह ने हीरा बा के निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया. अरुण सिंह ने लिखा- ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें और प्रधानमंत्री एवं उनके परिवार को दु:ख की घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करें. ॐ शांति
पीएम की मां के निधन पर राज्यपाल ने शोक जताया: राज्यपाल कलराज मिश्र ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. मेरी संवेदना प्रधानमंत्री एवं उनके परिजनों के साथ हैं ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.