राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CM अशोक गहलोत मोदी सरकार पर जमकर बरसे, कहा- PM काम कम और मार्केटिंग ज्यादा करते हैं - अशोक गहलोत मोदी सरकार पर जमकर बरसे

सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को तीन दिवसीय किसान महोत्सव के समापन समारोह (Kisan Mahotsav Ended) में भाग लिया. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साध.

CM Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री गहलोत

By

Published : Jun 18, 2023, 9:43 PM IST

क्या कहा सीएम गहलोत ने, सुनिए...

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राजस्थान किसान महोत्सव के समापन समारोह में बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी काम कम करते हैं और मार्केटिंग ज्यादा करते हैं. वहीं, कांग्रेस सरकार काम ज्यादा और मार्केटिंग कम करती है. उन्होंने बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर बताया. साथ ही कहा कि कांग्रेस सरकार जो कहती है वो करती है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी गौमाता के नाम पर वोट मांगती है, जबकि धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. राज्य सरकार ने खेती और किसान को प्राथमिकता देते हुए नीतियां और कार्यक्रम बनाए हैं. किसानों और पशुपालकों को समृद्ध और खुशहाल बनाने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए 12 कृषि मिशन शुरू किए गए हैं. प्रत्येक बिन्दु पर योजना बनाकर काम किया जा रहा है.

पढ़ें :तीन दिवसीय किसान महोत्सव : पहले दिन अशोक गहलोत 42 हजार लंपी रोग प्रभावित पशुपालकों के अकाउंट में डालेंगे 176 करोड़

ऋण माफी का वादा पूरा कियाः सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की ऋण माफी का वादा पूरा किया. 21 लाख किसानों का 15 हजार करोड़ रुपए का कर्जमाफ किया है. यही नहीं राष्ट्रीयकृत बैंकों की ओर से दिए गए कर्ज की माफी के लिए भी केंद्र सरकार को पत्र लिखा, लेकिन इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम किसानों से किया एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए.

केंद्र सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन केंद्र ने इसे लेकर क्या प्रयास किए, उन्होंने तो किसानों के विरोध में ही तीन काले कानून बना दिए. वहीं, कांग्रेस किसानों के लिए कदम उठा रही है, माइक्रो इरिगेशन पर जोर देंगे ताकि किसान आगे बढ़े, लेकिन केंद्र ऐसा कुछ नहीं कर रही. गहलोत ने कहा कि बीजेपी के राज्य स्तरीय नेता भी उनका ही अनुसरण करते हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार ने किसानों से ऋण माफी का वादा भी पूरा किया है.

पीएम ने उद्योगपतियों का कर्जा माफ कियाः सम्मेलन में सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम ने उद्योगपतियों का हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं कर रही. किसानों के लिए उनकी मंशा ठीक नहीं है. आज किसानों की मेहनत से देश आत्मनिर्भर हुआ है, जबकि पहले गेहूं के लिए भी अमेरिका से भीख मांगते थे. उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने आजादी मिलते ही बांध, रिसर्च सेंटर सहित क्या कुछ नहीं बनाया, यदि वो ऐसा नहीं करते तो क्या देश का विकास होता?. इतिहास गवाह है कि आजादी के बाद कांग्रेस सरकार ने क्या कुछ नहीं किया. देश के विकास के लिए कांग्रेस सरकार बनते ही एग्रो प्रोसेसिंग की पॉलिसी बनाई.

चुनाव के नतीजों में मजा आना चाहिएः इस दौरान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने किसानों से नारे लगवाते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने जितना काम किसानों के लिए किया उतना कोई भी नहीं कर पाया है. कांग्रेस सरकार ने जो बूस्ट किसान को दिया, वह कहीं नहीं है. कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किसानों से सवाल पूछते हुए कहा कि उन्हें इस महोत्सव में मजा आया या नहीं. साथ ही कहा कि अब उन्हें और सीएम गहलोत को भी चुनाव नतीजों में मजा आना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी गाय के नाम पर वोट मांगने का काम करती है, लेकिन वर्तमान सरकार ने लंपी पीड़ित गोपालकों को बचाने का काम किया है. अब की बार तय हो गया है कि काम के आधार पर, नीतियों के आधार पर, योजना के आधार पर फैसला होना चाहिए. फैसला इस आधार पर नहीं होना चाहिए कि कौन झूठ बोलने में माहिर है?.

ABOUT THE AUTHOR

...view details