जयपुर. राजस्थान के युवा बेरोजगार प्रदेश से बाहर गुजरात में राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलनरत है. गुजरात में विधानसभा (Rajasthan Jobless Youths reached Sabarmati) चुनाव होने हैं, जहां राजस्थान कांग्रेस लीडर्स भी प्रचार करने पहुंचेंगे. बेरोजगार राजस्थान से पहुंचने वाले स्टार प्रचारकों की जनसभाओं का विरोध करेंगे. इससे पहले उन्होंने पालनपुर से अहमदाबाद दांडी यात्रा निकाली, फिर अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय पर सत्याग्रह किया. लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से खदेड़े जाने पर रविवार को साबरमती आश्रम पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने दंडवत प्रणाम करते हुए, कांग्रेस सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की.
बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार की तानाशाही अभी भी जारी है. शनिवार को 6 घंटे गुजरात पुलिस (Rajasthan Jobless Youths Dandi Yatra) ने 200 से ज्यादा युवा बेरोजगारों को हिरासत में रखा. रात को खुले में सड़क पर सोए और एक बार फिर पुलिस ने खदेड़ दिया है. उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में युवा अलग-अलग जगह डटे हुए हैं. आज साबरमती आश्रम जाकर बापू की प्रतिमा के सामने दंडवत प्रणाम कर प्रार्थना की है कि जो कांग्रेस अपने आप को गांधीवादी बताती है, उनको सद्बुद्धि दें.