राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवा बेरोजगारों का सत्याग्रह : पहले की साबरमती आश्रम की सफाई फिर दी सीएम को घेराव की चेतावनी - सीएम गहलोत के गुजरात दौरे के दौरान घेराव

राजस्थान के युवा बेरोजगार 15 दिन से गुजरात में डटे हुए हैं. इस बीच रविवार को (Rajasthan Jobless youths in Gujarat) साबरमती आश्रम में युवाओं ने सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया. वहीं एक बार फिर गुजरात में सीएम की जनसभाओं के दौरान घेराव करने की चेतावनी दी है.

युवा बेरोजगारों का सत्याग्रह
युवा बेरोजगारों का सत्याग्रह

By

Published : Oct 16, 2022, 10:30 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 10:56 PM IST

जयपुर.पहले दांडी यात्रा, फिर सत्याग्रह और अब गुजरात में सीएम का इंतजार कर रहे युवा (Rajasthan Jobless youths in Gujarat) बेरोजगारों ने रविवार को साबरमती आश्रम की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया. साथ ही गांधीवादी विचारधारा का दम भरने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश भी व्यक्त किया. गुजरात में आंदोलनरत युवा बेरोजगारों ने 17 और 18 अक्टूबर को सीएम गहलोत के गुजरात दौरे के दौरान घेराव करने की चेतावनी दी है.

आंदोलन की अगुवाई कर रहे बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि (Rajasthan Jobless youths Cleaned Sabarmati Ashram) 15 दिन बीत जाने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार नहीं जागी. इसके कारण प्रदेश के युवा बेरोजगारों में सरकार के प्रति आक्रोश है. राजस्थान के युवा बेरोजगारों ने एलान किया है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक राजस्थान नहीं आएंगे. कांग्रेस सरकार से अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे.

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि युवा बेरोजगारों की मांगों को नजरअंदाज करना कांग्रेस सरकार को 2023 में भारी पड़ेगा. अभी भी समय है राज्य सरकार युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को पूरा करके अपना वादा निभाए. अन्यथा राजस्थान के युवा बेरोजगार गुजरात चुनाव में कांग्रेस नेताओं का घेराव करने के लिए तैयार हैं. 17-18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गुजरात में दौरा प्रस्तावित है. इसे लेकर युवा बेरोजगार रणनीति बना चुके हैं. दोनों दिन मुख्यमंत्री के घेराव के साथ आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें. गुजरात में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का विरोध करेंगे राजस्थान के युवा बेरोजगार...किया ये एलान

इन मांगों को लेकर युवा बेरोजगार कर रहे सत्याग्रह :(Demand of Rajasthan Jobless youths)

  • कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में 40% की बाध्यता में शिथिलता देकर सभी रिक्त पदों को भरा जाए.
  • ग्राम पंचायत ई-मित्र संचालक संघ से जुड़े ई-मित्र ऑपरेटर अभ्यर्थीयों की तमाम मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
  • बजट घोषणा की पंचायती राज JEN भर्ती 2100+544 पदों पर निकाली जाए.
  • आईटीआई कॉलेजों में कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति 1500 पदों पर जल्द से जल्द जारी की जाए.
  • अध्यापक भर्ती में विशेष शिक्षकों के अधिक से अधिक पद निकाले जाए.
  • रेडियोग्राफर लैब टेक्नीशियन, जूनियर अकाउंटेंट, कृषि पर्यवेक्षक, एलडीसी, RAS, ईसीजी, एसआई, CHO, सूचना सहायक, प्रोग्रामर, दंत चिकित्सक, नर्स ग्रेड 2, ANM, पशुधन सहायक, ओटी टेक्निशियन, स्टेनोग्राफर, APRO, PRO, जलधारी, सहायक कृषि अधिकारी, सेनेटरी इंस्पेक्टर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कॉलेज शिक्षा में पीटीआई लाइब्रेरियन और जलदाय विभाग में नई भर्तियां निकाली जाए.
  • राज्य सरकार की ओर से इस बजट में 1 लाख सरकारी भर्ती निकालने की घोषणा की गई थी, सरकार इन भर्तियों का विभाग वाइज वर्गीकरण करके जल्द से जल्द विज्ञप्तियां जारी करें.

पढ़ें .रोजगार दो सरकार : राजस्थान के बेरोजगारों ने गुजरात में शुरू की दांडी यात्रा

लंबित भर्तियां पूरी करने की मांग :

  • शिक्षक भर्ती 2012 में अभ्यर्थियों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जाए.
  • प्रयोगशाला साहयक भर्ती 2018 और पशु चिकित्सक भर्ती 2019 पूरी की जाए.
  • सरकारी और प्राइवेट भर्तियों में बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को रोककर प्रदेश के युवा बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए.
  • नर्सिंग भर्ती 2013 जल्द से जल्द पूरी की जाए.
  • युवा बेरोजगार आयोग बनाया जाए.
  • बेरोजगारी भत्ते में अनिवार्य की गई इंटर्नशिप को रद्द की जाए.
  • कृषि व्याख्याता भर्ती में सभी कृषि के विषयों को शामिल किया जाए.
  • महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 10 हजार पदों पर बजट में शिक्षक भर्ती निकालने की घोषणा की गई थी, इसलिए भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द निकाली जाए.

पढ़ें. बेरोजगार युवाओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को किया दंडवत प्रणाम, बोले कांग्रेस सरकार को आए सदबुद्धि

  • फर्जी डिग्री, डिप्लोमा, खेल प्रमाण पत्र दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए भी सरकार सख्त कानून लेकर आए.
  • 21 फरवरी 2021 को मंत्रियों से हुए लिखित समझौते की मांगों और लखनऊ समझौते की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
  • CET से बाहर जूनियर अकाउंटेंट भर्ती को बाहर किया जाए और जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी की जाए.
  • ओबीसी आरक्षण की विसंगतियां दूर की जाए.
  • 2018 से 2022 तक जितने पदों का नुकसान ओबीसी के युवाओं को हुआ है, वो सारे ओबीसी के युवाओं को दिए जाए, वहीं प्रक्रियाधीन भर्तियों में भी ओबीसी के युवाओं को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो.
  • युवा बेरोजगार पर दर्ज सभी मुकदमे तत्काल वापस लिया जाए.
Last Updated : Oct 16, 2022, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details