जयपुर. विधानसभा चुनाव की आचार संहिता कभी भी लग सकती है. इससे पहले बेरोजगारों को बड़ी सौगात देते हुए राज्य सरकार ने पशुपालन विभाग में पशु परिचर के 5934 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है. सरकार ने इस भर्ती परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को सौंपी है. बोर्ड ने शुक्रवार को भर्ती विज्ञप्ति जारी की, जिसके अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 13 अक्टूबर से 11 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ये भर्ती परीक्षा अगले साल 2024 में अप्रैल से जून के बीच प्रस्तावित की गई है.
पशुपालन विभाग में पशु परिचर सीधी भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती में नॉन टीएसपी क्षेत्र के 5281 और टीएसपी क्षेत्र के 653 पदों पर भर्ती की जाएगी. कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव संजय कुमार माथुर ने भर्ती विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराकर भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इस भर्ती परीक्षा में आरक्षित वर्गों को नियम अनुसार आरक्षण का लाभ भी दिया जाएगा. वहीं, विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि आरक्षित पदों के लिए पात्र आवेदक उपलब्ध नहीं होने पर संबंधित पदों को नियमानुसार सामान्य प्रक्रिया से भरा जाएगा.