राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

563 डेयरी बूथ आवंटन के लिए निकाली लॉटरी, 10 से 26 अप्रैल तक होंगे साक्षात्कार - डेयरी बूथ आवंटन के लिए लॉटरी

जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) में गुरुवार को डेयरी बूथ आवंटन के लिए लॉटरी निकाली गई. राजधानी जयपुर में 563 डेयरी बूथों के आवंटन के लिए यह लॉटरी निकाली गई है. इसमें सफल अभ्यर्थियों के 10 से 26 अप्रैल तक साक्षात्कार लिए जाएंगे. इसके बाद 28 अप्रैल से डेयरी बूथ का आवंटन किया जाएगा.

Meeting for Dairy Booth Allotment
डेयरी बूथ आवंटन को लेकर बैठक

By

Published : Apr 6, 2023, 7:16 PM IST

जयपुर ग्रेटर नगर निगम आयुक्त ने क्या कहा

जयपुर. राजधानी जयपुर के अलग-अलग इलाकों में डेयरी बूथ के आवंटन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए आज गुरुवार को लॉटरी निकाली गई. जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) कार्यालय में लॉटरी निकालने की प्रक्रिया पूरी की गई. शहर में 563 डेयरी बूथों के आवंटन के लिए यह लॉटरी निकाली गई है. जयपुर नगर निगम ग्रेटर के आयुक्त महेंद्र सोनी की अध्यक्षता में एक कमेटी ने डेयरी बूथ आवंटन के लिए लॉटरी प्रक्रिया पूरी की. इस कमेटी में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

जयपुर नगर निगम ग्रेटर के आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि शहर में 563 डेयरी बूथों के आवंटन के लिए आज लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई है. पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए कंप्यूटर से लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई. उन्होंने बताया कि डेयरी बूथ के लिए आवेदनों की जांच के बाद 11, 235 आवेदनों को लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया गया था. डेयरी बूथों की संख्या के अनुपात में चार गुना आवेदकों की लॉटरी निकाली गई है. आज 2, 252 आवेदनों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया है.

पढ़ें :Heritage Nagar Nigam : न विकास कार्य, न समितियों का गठन, इसलिए मेयर को सता रहा अविश्वास प्रस्ताव का डर

उन्होंने बताया कि जो आवेदक सफल हुए हैं. उनके 10 से 26 अप्रैल तक इंटरव्यू होंगे. इसमें सफल होने वालों को 28 अप्रैल से डेयरी बूथ का आवंटन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बेरोजगार, भूतपूर्व सैनिकों और अन्य श्रेणियों के आवेदकों के लिए साक्षात्कार में अतिरिक्त अंक की व्यवस्था की जाएगी. उसी आधार पर इंटरव्यू में सफल होने वाले आवेदकों को डेयरी बूथ का आवंटन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने बजट में की थी घोषणा : प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल अपने बजट भाषण में बड़ी संख्या में डेयरी बूथ आवंटित करने की घोषणा की थी. इसी कड़ी में गुरुवार को डेयरी बूथ आवंटन के लिए लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details