जयपुर. राजधानी जयपुर के अलग-अलग इलाकों में डेयरी बूथ के आवंटन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए आज गुरुवार को लॉटरी निकाली गई. जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) कार्यालय में लॉटरी निकालने की प्रक्रिया पूरी की गई. शहर में 563 डेयरी बूथों के आवंटन के लिए यह लॉटरी निकाली गई है. जयपुर नगर निगम ग्रेटर के आयुक्त महेंद्र सोनी की अध्यक्षता में एक कमेटी ने डेयरी बूथ आवंटन के लिए लॉटरी प्रक्रिया पूरी की. इस कमेटी में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
जयपुर नगर निगम ग्रेटर के आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि शहर में 563 डेयरी बूथों के आवंटन के लिए आज लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई है. पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए कंप्यूटर से लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई. उन्होंने बताया कि डेयरी बूथ के लिए आवेदनों की जांच के बाद 11, 235 आवेदनों को लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया गया था. डेयरी बूथों की संख्या के अनुपात में चार गुना आवेदकों की लॉटरी निकाली गई है. आज 2, 252 आवेदनों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया है.