प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर.कर्नाटक में चुनावी प्रचार जोर-शोर से जारी है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां अपने-अपने तरीकों से वोटरों को रिझाने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन इस बीच कर्नाटक के सियासी समर में एकाएक राजस्थान की चर्चा शुरू हो गई है. भाजपा हो या फिर कांग्रेस, दोनों ही दलों के बड़े नेता अपने भाषणों में राजस्थान का जिक्र कर रहे हैं. मंगलवार को बेंगलुरु में मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जहां प्रदेश की योजनाओं के जरिए वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश की तो वहीं, बुधवार को दक्षिण कन्नड़ में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने लोगों से डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया. साथ ही जयपुर धमाकों का राग छेड़ पीएम ने कांग्रेस को निशाने पर लिया.
पीएम ने कांग्रेस पर लगाए ये गंभीर आरोप -पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने लोगों से कहा- ''क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में क्या हुआ है.'' इसके बाद मोदी ने अपने भाषण में राजस्थान की बात की और जयपुर बम धमाकों का जिक्र किया. मोदी ने कहा कि जयपुर में हुए बम धमाकों के दौरान 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. इस दौरान कोर्ट में जारी मुकदमे को लेकर मोदी ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि स्थानीय सरकार की कमजोरी से आरोपी बच गए. उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस ने कोर्ट में ठीक से पैरवी नहीं की. जिसकी वजह से इस मुकदमे में आरोपी अदालत से छूट गए.
इसे भी पढ़ें - भाजपा विधायक ने सुखजिंदर सिंह रंधावा पर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए ली न्यायालय की शरण
पहले गहलोत ने गिनाई योजनाएं - इससे पहले अपने कर्नाटक दौरे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान की योजनाओं का जिक्र करते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम की बात की थी. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में हुए चुनाव के दौरान भी भारतीय जनता पार्टी ने लोगों के बीच यह भ्रम फैलाने की कोशिश की थी कि राजस्थान में OPS लागू नहीं हुई है. इसलिए वो खुद यहां इस योजना के बारे में जानकारी देने के लिए आए हैं. गहलोत ने इस दौरान राजस्थान में निशुल्क इलाज के लिए लागू चिरंजीवी योजना का भी जिक्र किया तो मुफ्त बिजली के जरिए राहत देने की भी बात कही. कर्नाटक की जनता से उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर राजस्थान की तर्ज पर यहां भी जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों के हित में लागू किया जाएगा.
मोदी के आरोप पर गहलोत के ओएसडी का पलटवार - भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पीएम मोदी के इस भाषण का अपने ट्विटर पर शेयर किया. जिस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने भी जवाब दिया. उन्होंने राठौड़ को टेक करते हुए लिखा कि शायद प्रधानमंत्री जी की जानकारी में नहीं है और न ही जयपुर से सांसद महोदय को ही बम धमाकों के दोषियों को फांसी की सजा कांग्रेस की सरकार के समय में ही सुनाई गई थी. सवाल पूछते हुए लोकेश शर्मा ने कहा कि जब धमाके हुए थे, तब राजस्थान में भाजपा की सरकार थी. उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक की हारी हुई बाजी में राजस्थान का नाम लेकर बेबुनियादी बातें भी अब कोई सहारा नहीं बनेंगी.