राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CM Ashok Gehlot करेंगे राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का उद्घाटन, 17 देशों के बायर्स लेंगे हिस्सा - एक्सपोर्ट अवार्ड समारोह

राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो 2023 जोधपुर में 20 मार्च से होगा. इसका उद्घाटन सीएम अशोक गहलोत करेंगे. इन एक्सपो में 17 देशों के बॉयर्स हिस्सा लेंगे.

Rajasthan International expo in Jodhpur from March 20
CM Ashok Gehlot करेंगे राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का उद्घाटन, 17 देशों के बायर्स लेंगे हिस्सा

By

Published : Mar 18, 2023, 6:51 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 11:44 PM IST

राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का उद्घाटन करेंगे सीएम

जयपुर. राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्ट को उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. इस सेक्टर की अपार संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने वार्षिक बजट में राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो के आयोजन की घोषणा की थी. इसका आयोजन जोधपुर में किया जाएगा.

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो प्रदेश में निर्यात के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. इस अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में हस्तशिल्प से लेकर वुडन एवं आयरन फर्नीचर, टैक्सटाईल्स, एग्रो एवं फुड प्रोडटक्स, सेरेमिक व अन्य उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा. जोधपुर को भारत की हैण्डीक्राफ्ट केपिटल कहते हैं. उन्होंने कहा कि जोधपुर से वुडन व आयरन के हैण्डीक्राफ्ट आइटम देशभर में निर्यात होते हैं.

पढ़ें:Rajasthan International Expo 2023: 20 से 22 मार्च तक होगा एक्सपो, 20 हजार विदेशी बॉयर्स को भेजा निमंत्रण

केंद्र सरकार ने जोधपुर में पूर्व में संचालित इनलैण्ड कंटेनर डिपो की क्षमता के विस्तार के लिए 95 करोड़ की सहायता मंजूर की है. 3 दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो जोधपुर के बोरोनाड़ा स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेन्टर में सोमवार, 20 मार्च से आरम्भ होगा. एक्सपो का औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 21 मार्च को किया जाएगा. इस अवसर पर शकुंतला रावत विशिष्ट अतिथि होंगी.

एक्सपोर्ट अवार्ड समारोह: राजस्थान लघु उद्योग निगम व राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने कहा कि इस दौरान एक्सपोर्ट अवार्ड समारोह भी आयोजित होगा. इसमें एक्सपोर्ट अवार्ड कमिटी द्वारा चयनित निर्यातकों को पुरस्कृत किया जाएगा. अरोड़ा ने बताया कि एक्सपो के प्रथम दिन और दूसरे दिन एनआईडी अहमदाबाद द्वारा डिजाइन डवलपमेंट पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी.

पढ़ें:Rajasthan International expo 20 से 22 मार्च तक, संचालन समिति ने लिया तैयारियों का जायजा

कई देशों के बॉयर्स लेंगे भाग: अरोड़ा ने बताया कि एक्सपो का प्रथम वर्ष बेहद उत्साहजनक रहा. एक्सपो में भाग लेने के लिए प्रमुख रूप से यूएसए, यूके, रूस, सऊदी अरब, यूएई, स्वीडन, थाईलैंड, नीदरलैंड, कोलंबिया, मैक्सिको, घाना, सूडान, सेनेगल, मिस्र, बोलीविया, उगांडा, अल्बानिया आदि 17 देशों के 95 बॉयर्स आएंगे. अकेले सेनेगल से 30 महिला बॉयर्स का समूह एक्सपो में भाग लेने आ रहा है.

पढ़ें:जोधपुर में होगा राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो 2023

इसके अतिरिक्त 234 इंडियन बॉयर्स एक्सपो में भाग लेंगे. इस प्रकार एक्सपो में भाग लेने के लिए कुछ 329 देशी विदेशी बॉयर्स आयेंगे. इन देसी-विदेशी बॉयर्स को एक्सपो में एक ही स्थान पर प्रदेश के अनूठे प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के हैण्डीक्राफ्ट सेक्टर के आर्टिजंस को इन बॉयर्स के साथ नेटवर्किंग करने का अवसर मिलेगा. राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो में भाग लेने के लिए 8 देशों के विदेशी राजदूत, उच्चायुक्त भाग लेने आ रहे हैं.

Last Updated : Mar 18, 2023, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details