राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में होगा राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो 2023 - राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल

राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चैयरमेन राजीव अरोड़ा ने मंगलवार को बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में हस्तशिल्प से लेकर ज्वैलरी, सेरेमिक व अन्य उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा.

Rajasthan International Expo 2023
जोधपुर में राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो 2023

By

Published : Nov 2, 2022, 8:32 AM IST

Updated : Nov 2, 2022, 8:41 AM IST

जयपुर. राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद) की ओर से प्रदेश में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो 2023 का आयोजन किया जाएगा. 11 से 13 मार्च 2023 को जोधपुर में इसका आयोजन होगा. उद्योग भवन में आयोजित काउंसिल की बैठक में राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चैयरमेन राजीव अरोड़ा ने मंगलवार को बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में हस्तशिल्प से लेकर ज्वैलरी, सेरेमिक व अन्य उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निर्यातकों से मिलने और इसकी तैयारी के लिए 7 नवंबर को जोधपुर में अहम बैठक भी लेंगे.

उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने कहा कि जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हैंडीक्राफ्ट एक्सपो का आयोजन मुख्यमंत्री बजट घोषणा का अहम हिस्सा है. उन्होंने कहा कि इसे और व्यापक बनाने और कई अन्य उत्पादों को जोड़ने के लिए इसे राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का नाम दिया जा रहा है.

गुप्ता ने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान समिट के बाद देशभर में राजस्थान की एक अलग छवि उभर कर आई है. अन्य राज्य भी राजस्थान मॉडल का अनुसरण करने लगे हैं. प्रदेश में निर्यात का प्रतिशत बढ़ाने व निर्यात सहित अन्य गतिविधियां संचालित करने के लिए ही काउंसिल का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें-Rajasthan Integration Day : अगर पाकिस्तान में जा मिलता जोधपुर तो आज नहीं होता राजस्थान का ये स्वरूप...

निर्यात के मामले में राजस्थान देश में 12वें स्थान पर है. प्रदेश में निर्यात की खासी संभावनाएं हैं. पिछले वर्षों में प्रदेश से होने वाले निर्यात का प्रतिशत में भी खासी बढ़ोतरी हुई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक्सपो होने से न केवल स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार मिलेगा बल्कि उनकी पहचान भी बनेगी. बैठक में उत्पादों की टेस्टिंग लैब बनाने, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण, काउंसिल की मेंबरशिप की शुरुआत, मिशन निर्यातक बनो सहित विभिन्न विषयों पर व्यापक स्तर पर चर्चा हुई.

Last Updated : Nov 2, 2022, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details