राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के लिए जयपुर में बना इंटरनेशनल सेंटर, आज मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे लोकार्पण

अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के लिए जयपुर में इंटरनेशनल सेंटर (Jaipur International Center) तैयार हो गया है. इस इंटरनेशनल सेंटर का लोकार्पण आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. क्या है इस सेंटर की खासियत, देखें इस रिपोर्ट में...

Jaipur International Center
जयपुर में तैयार हुआ इंटरनेशनल सेंटर

By

Published : Apr 16, 2023, 9:24 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 8:37 AM IST

जयपुर में तैयार हुआ इंटरनेशनल सेंटर...

जयपुर. राजस्थान की विरासत महल, किले और कला को सहेजते हुए इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को तैयार किया गया, जहां अंतरराष्ट्रीय और बड़े स्तर के सम्मेलन एक ही छत के नीचे हो सकेंगे. दिल्ली में बने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर और इंडिया हैबिटेट सेन्टर की तर्ज पर राजस्थान इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को मूर्त रूप दिया गया. 148 करोड़ रुपये की लागत से बने इस सेंटर का सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लोकार्पण करेंगे. इस दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी मौजूद रहेंगे. खास बात ये है कि 10 साल पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ही इस सेंटर का शिलान्यास किया था और आज इसका उद्घाटन भी करेंगे.

कन्वेंशन हॉल, सेंट्रल लॉबी, मिनी ऑडिटोरियम, मल्टीपरपज हॉल, लाइब्रेरी, मेंबर्स लाउंज, रेस्टोरेंट, एग्जीबिशन हॉल और पार्किंग जैसी सुविधाओं के साथ झालाना रोड पर 7.44 हेक्टेयर जमीन पर विकसित किया गया. राजस्थान इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बनकर तैयार हो गया है. शहर के लिए ये एक नया डेस्टिनेशन होगा, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के लिए महत्वपूर्ण विकल्प साबित होगा. सेंटर का निर्माण कार्य दो चरणों में पूरा हुआ. पहले चरण में राजस्थान इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के मुख्य भवन के स्ट्रक्चर निर्माण और बाहरी फिनिशिंग का काम पूरा किया गया था. जबकि दूसरे चरण मे अंदर की साज-सज्जा, विद्युत, बाहरी विकास और लैण्डस्केपिंग संबंधित काम करवाए गए.

पढ़ें :Special : चंबल नदी पर 111 करोड़ से बनेगा राजस्थान का सबसे लंबा ब्रिज, इन जिलों के लाखों लोगों को होगा फायदा

ग्राउंड फ्लोर पर ये सुविधाएं :
कन्वेन्शन हॉल : ब्लॉक-ए में 500 लोगों की क्षमता का कन्वेन्शन हॉल विकसित किया गया है. इस हॉल का इन्टिरियर जयपुर के सिटी पैलेस के पैटर्न पर किया गया है. कार्पेट और फर्नीचर से सजा हुआ यह हॉल ब्लॉक-ए के सुन्दर कन्वेन्शन गार्डन से भी जुड़ा हुआ है. ब्लॉक-ए के प्री-फंक्शन हॉल में हवामहल म्युरल और बाकी दीवारों पर जयपुर किले के पैटर्न को इन्टिरियर में शामिल किया गया है. कन्वेशन हॉल आने वाले मेहमानों के लिए ब्लॉक-ए के पोर्च से सीधे प्रवेश की व्यवस्था है. ए-ब्लॉक के पोर्च के लेफ्ट साइड रिद्धि-सिद्धि के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है, जबकि राइट साइड में सुन्दर चित्रकारी की गई है, जिसमें नाथद्वारा की टेराकोटा टाईल्स राजस्थान की आदिवासी संस्कृति को प्रस्तुत करती है.

सेन्ट्रल लॉबी : ब्लॉक-बी में पोर्च से प्रवेश के साथ भव्य सेन्ट्रल लॉबी है, जहां से सभी तलों के कॉरिडोर को देखा जा सकता है. सेन्ट्रल लॉबी में सामने रिसेप्शन काउन्टर है. इसके दोनों तरफ दीवारों पर ग्लास-ठिकरी आर्ट वर्क और गोल्ड लिफिंग वर्क की कारीगरी को उकेरा गया है. सेन्ट्रल लॉबी की तरफ झांकती 4 केप्सूल लिफ्ट्स हैं, जबकि दोनों तरफ की सीढ़ियों की दीवारें टाईल क्लेडिंग और चित्रकारी से सजी है. ब्लॉक-बी के मुख्य पोर्च के दोनों तरफ भव्य गोल्डन चित्रकारी की गई है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के लिए इंटरनेशनल सेंटर

मुख्य सभागार : ब्लॉक-सी में 650 लोगों की क्षमता का आधुनिक तकनीक से बना मुख्य सभागार है, जिसकी सभी दीवारों को एकोस्टिक पैनल के साथ साथ झरोखों और मेहराबों के पैटर्न के इंटिरियर में तैयार किया गया है. सभागार को पेन्ट्री और अन्य सुविधा के साथ तैयार किया गया है. मुख्य सभागार के दोनों ओर ग्रीन रूम, सुविधाओं और बैक स्टेज एरिया विकसित किया गया है.

सभागार की विशेष पंचकोणीय वास्तु के साथ दोनों तरफ के कॉरिडोर को महराबों और जालीदार झरोखों के इंटिरियर के साथ आर्ट गैलरी के लिए विकसित किया गया है. मुख्य सभागार से जुड़ा प्री-फंक्शन हॉल तीनों तरफ जैसलमेर किले के महलों, मेहराबों की दीवारों वाले पैटर्न और एक तरफ जैसलमेर पत्थर की हवेलियों की सुन्दर झलक प्रस्तुत करता है. सी-ब्लॉक के पोर्च के राइट साइड नटराज और लेफ्ट साइड सुन्दर चित्रकारी की गई है.

फर्स्ट फ्लोर पर ये सुविधा :
मिनी ऑडिटोरियम : ब्लॉक-ए में दो आधुनिक सुविधाओं से युक्त मिनी ऑडिटोरियम विकसित किए गए है, जिसकी क्षमता 172 लोग प्रति ऑडिटोरियम है. ऑडिटोरियम में पीछे स्थित कॉरिडोर दोनों ऑडिटोरियम और ग्रीन रूम्स को आपस में जोड़ता है.

मल्टीपर्पज हॉल : ब्लॉक-ए में लगभग 200 लोगों की क्षमता का हॉल तैयार किया गया है, जो मेहराबों और बड़ी-बड़ी खिडकियों से आती प्राकृतिक रोशनी से भरा है. इसके पास ही प्री-फंक्शन हॉल है, जिसकी दीवारों पर किले की प्राचीर के अन्दर हो रहे राजस्थानी विवाह की खूबसूरत झांकी को मारवाड़ी चित्रशैली में चित्रित कर निखारा गया है. जबकि एक दीवार पर सुन्दर मेहराबों के बीच उदयपुर की झीलों और महलों की झाकियों को उकेरा गया है.

प्रशासनिक ब्लॉक : ब्लॉक-बी में स्थित इस क्षेत्र में भवन के डायरेक्टर और सेक्रेटरी के कक्ष बनाए गए हैं. यहां लगभग 50 लोगों की क्षमता का बोर्ड रूम है. स्टाफ के बैठने के लिए कैबिन बनाए गए हैं. इस क्षेत्र में कंट्रोल रूम की व्यवस्था भी की गई है. इस ब्लॉक का सम्पूर्ण इंटिरियर आधुनिक इंटिरियर के रूप में किया गया है.

कॉन्फ्रेन्स हॉल : ब्लॉक-सी में दो कॉन्फ्रेन्स हॉल है, जो आधुनिक सुविधाओं के साथ लगभग 110 और 90 लोगों की क्षमता के हैं. कॉन्फ्रेन्स हॉल में ऑडियो-वीडियो डिजिटल कॉन्फ्रेन्स सिस्टम की व्यवस्था की गई है. एक हॉल का इंटिरियर पूरी तरह आधुनिक तो दूसरे का मेहराबों के साथ किया गया है. कॉन्फ्रेंस हॉल के प्री-फंक्शन हॉल में एक दीवार पर जोधपुर के मण्डोर उद्यान की छतरी के म्यूरल को स्थापित किया गया है.

सेकंड फ्लोर पर ये सुविधाएं :
लाईब्रेरी : यहां लगभग 100 लोगों की क्षमता वाली लाइब्रेरी विकसित की गई है. इसमें एक लायब्रेरियन रूम, रिसेप्शन एरिया, स्टोर रूम और रिडिंग एरिया है. 40 वर्क स्टेशन और 20 डेस्कटॉप से युक्त आधुनिक ई-लाईब्रेरी भी विकसित की गई है. लाईब्रेरी में लगभग 2500 किताबों का प्रावधान है.

लैक्चर हॉल : ब्लॉक-बी में 51-51 लोगों की क्षमता के तीन लेक्चर हॉल निर्मित किए गए है. स्टडी चेयर्स की व्यवस्था की गई है, सभी लेक्चर हॉल में स्मार्ट इन्टरेक्टिव डिस्पले पैनल लगाए गए है. तीन काउंसलिंग रूम के साथ वेटिंग लॉबी की व्यवस्था की गई है. लैक्चर हॉल ब्लॉक, मेम्बर्स लाउन्ज, रेस्टोरेन्ट, किचन और सुविधा क्षेत्र को जोड़ता हुआ कॉरिडोर है. जिसमें सुन्दर वटवृक्ष को कलमकारी शैली में चित्रित किया गया है.

मेम्बर्स लाउंज : ब्लॉक-सी में भवन के सदस्यों के लिए हॉल विकसित किया गया है. जिसमें टीवी, वाई-फाई और बैठने के लिए फर्नीचर लगाए गए हैं. छत के बाहरी हिस्से को आर्टिफिशियल घास और पेड़-पौधों से सजाया गया है.

रेस्टोरेन्ट : ब्लॉक-ए में 156 लोगों की क्षमता का आधुनिक इंटिरियर के आधार पर रेस्टोरेन्ट विकसित किया गया है, जो फर्नीचर, कॉफी काउन्टर और लाईट्स से सजा हुआ है. आर्टिफिशियल घास के फर्श के साथ चारों तरह प्राकृतिक पौधों और वृक्षों से सजाया गया है. हेरिटेज पोल के साथ बाहरी रोशनी की व्यवस्था की गई है.

किचन : रेस्टोरेन्ट से जुड़ी एक बडी कुकिंग किचन को विकसित किया जा रहा है. इस किचन को ब्लॉक-ए के सभी तलों पर स्थित किचन और बुफे एरिया को जोड़ती एक सर्विस लिफ्ट भी उपलब्ध करवाई जा रही है.

बेसमेंट में ये सुविधाएं :
एग्जीबिशन हॉल : ब्लॉक-ए और ब्लॉक सी में दो एग्जीबिशन हॉल विकसित किए गए है. प्रदर्शनी में लाने ले जाने वाले भारी सामानों के लिए अलग से प्रवेश द्वार दिया गया है.

रेस्टोरेन्ट : ब्लॉक-सी में आधुनिक इंटिरियर की तर्ज पर रेस्टोरेन्ट तैयार किया गया है. जिसमें 125 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही एक बड़ा किचन तैयार किया जा रहा है.

सेन्ट्रल लॉबी : भव्य फाउन्टेन के साथ पोर्च से प्रवेश पर सेन्ट्रल लॉबी स्थित है, जिसके राइट साइड रिसेप्शन काउन्टर है, लेफ्ट साइड दीवार पर चित्रकारी की गई है. सामने की दोनों दिवारों पर कैप्सुल लिफ्ट है. साथ ही स्कवैश कोर्ट भी जुड़ा हुआ है.

बेसमेन्ट पार्किंग : राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर भवन में 240 ईसीयू की क्षमता की डबल बेसमेन्ट पार्किंग बनाई गई है. पार्किंग में ड्राईवर लाउन्ज, स्टोर रूम, पब्लिक अनाउन्समेन्ट सिस्टम का प्रावधान भी दिया गया है.

अन्य सुविधाएं और विकास कार्य :

  1. भवन के बाहरी क्षेत्र में तीन लैण्डस्कैप गार्डन जिसमें विभिन्न मूर्तियों, स्तम्भ और फाउण्टेन से भवन की खूबसूरती को निखारा गया है.
  2. पूरे भवन में प्रत्येक तल पर अलग-अलग महिला और पुरूष सुविधाएं विकसित किए गए हैं.
  3. सभी फ्लोर पर पीने के पानी के लिए विशेष क्षेत्र में व्यवस्था की गई है.
  4. पूरे भवन में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध है.
  5. बाहर से आने वाले आगन्तुको के ठहरने के लिए 44 कमरों के गेस्ट हाऊस का निर्माण कार्य चल रहा है. इसकी लागत 41.84 करोड़ है.
  6. भवन निर्माण के साथ-साथ बैंक्वेट हॉल, स्विमिंग पूल, स्टाफ क्वार्टर, रेस्टोरेन्ट, आंतरिक खेल सुविधाएं भी विकसित की जा रही है.
Last Updated : Apr 17, 2023, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details