जयपुर.राजस्थान का इतिहास समृद्ध और गौरवशाली रहा है. ब्रिटिशकाल में राजस्थान 'राजपूताना' नाम से जाना जाता था. आजादी के बाद 7 चरणों में राजपूताना का एकीकरण हुआ. इनमें कई रियासतों का विलय हुआ और इस नए राज्य को नाम दिया गया राजस्थान. 30 मार्च 1949 को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने राजस्थान का उद्घाटन किया. इसीलिए हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है, लेकिन इसकी असल पटकथा (Rajasthan Integration Day) पूरी हुई थी 1 नवंबर 1956 को.
राजस्थान के कुछ भू-भागों को स्थानीय और भौगोलिक विशेषताओं के आधार पर पुकारा जाता रहा है. ज्यादातर तत्कालीन क्षेत्रों के नाम वहां बोली जाने वाली प्रमुख बोलियों पर ही रखे गए थे, जैसे ढ़ूंढ़ाडी बोली के इलाकों को ढ़ूंढ़ाड़ (जयपुर), मेवाती बोली वाले निकटवर्ती भू-भाग मेवात (अलवर), उदयपुर क्षेत्र में बोली जाने वाली बोली मेवाड़ी के कारण मेवाड़ (उदयपुर), ब्रजभाषा बाहुल्य क्षेत्र को ब्रज (भरतपुर), मारवाड़ी बोली के कारण मारवाड़ (बीकानेर-जोधपुर) और बागड़ी बोली पर ही बागड़ (डूंगरपुर-बांसवाड़ा) कहा जाता रहा.
ऐसे हुआ राजस्थान का एकीकरण :राजस्थान 30 मार्च 1949 को भारत का एक ऐसा प्रांत बना, जिसमें तत्कालीन राजपूताना की ताकतवर रियासतें विलीन हुईं. भरतपुर के जाट शासक ने भी अपनी रियासत का विलय राजस्थान में किया था. ये राजपूत राजाओं से रक्षित भूमि थी, इस वजह से इसे राजस्थान कहा गया. भारत के संवैधानिक-इतिहास में राजस्थान का निर्माण एक खास उपलब्धि थी. आजादी की घोषणा के साथ ही राजपूताना के देशी रियासतों के मुखियाओं में स्वतंत्र राज्य में भी अपनी सत्ता बरकरार रखने की होड़ सी मच गई थी. उस समय वर्तमान राजस्थान की भौगोलिक स्थिति के नजरिए से देखें तो राजपूताना के इस भू-भाग में 19 बड़ी और 3 छोटी रियासतें थीं. इन रियासतों के एकीकरण की प्रक्रिया सात चरणों में एक नवंबर 1956 को पूरी हुई. इसमें भारत सरकार के तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की अहम भूमिका थी.
राजपूताना बना राजस्थान:इतिहासकार देवेंद्र कुमार भगत के अनुसार जार्ज थॉमस ने सन् 1800 में 'राजपूताना' नाम (Journey of Rajasthan From Rajputana) दिया था. कर्नल जेम्स टॉड ने 1829 ईसा में अपनी पुस्तक 'द एनाल्स एंड एक्टीविटीज ऑफ राजस्थान' में इसका जिक्र किया है. कर्नल जेम्स टॉड ने अपनी किताब में राजस्थान को दी सेन्ट्रल वेस्टर्न राजपूत स्टेट्स ऑफ इंडिया कहा है. आजादी से पहले राजस्थान को राजपूताना के नाम से ही जाना जाता है. राजपूताना में 22 छोटी-बड़ी रियासतें, एक सरदारी, एक जागीर और अजमेर-मेरवाड़ा का ब्रिटिश जिला शामिल थे.