राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan IAS-RAS Transfer : प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS और 336 RAS अधिकारियों के तबादले

आगामी विधानसभा चुनाव और भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के तहत प्रदेश की गहलोत सरकार ने प्रशासनिक बेड़े में बड़ा फेरबदल किया है. 2 आईपीएस के बाद गहलोत सरकार ने 3 आईएएस और 336 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं.

Rajasthan IAS-RAS Transfer
IAS और RAS अधिकारियों के तबादले

By

Published : Aug 1, 2023, 8:58 AM IST

Updated : Aug 1, 2023, 4:24 PM IST

जयपुर. भारत निर्वाचन विभाग की चुनावी गाइड लाइन के बाद अब प्रदेश की गहलोत सरकार ने कर्मचारी और अधिकारियों के तबादले शुरू कर दिए हैं. एक के बाद एक आरही तबादला सूची में उन सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बदला जा रहा है, जो पिछले 3 साल या उससे अधिक समय से एक ही जगह पर जमे हुए हैं. इसी कड़ी में सोमवार मध्य रात्रि पहले 2 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए, उसके बाद आज मंगलवार को 3 आईएएस और 336 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई.

आईएएस में भानु प्रकाश एट्ररु को संभागीय आयुक्त बीकानेर से वापस शासन सचिव गृह विभाग जयपुर लाया गया है, वहीं वे श्रवण कुमार को शासन सचिव गृह विभाग से आयुक्त विभागीय जांच में लगाया गया है. इसके साथ ही उर्मिला राजोरिया को प्रबंध निदेशक राजफेड जयपुर से संभागीय आयुक्त बीकानेर भेजा गया है. IAS मेघराज सिंह रतनू को पंजीयन सहकारिता विभाग के साथ-सथ प्रबंध निदेशक राजफेड जयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

120 SDO इधर उधर:प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में खाली चल रहे चुनाव से जुड़े अधिकारियों की पदों को भरा गया है. चुनाव कार्य से सीधे जुड़े RAS स्तर के पदों को भरने की कोशिश इस तबादला सूची में की गई है. 336 RAS की तबादला सूची को देखें तो करीब 120 यानी पूरी सूची में एक तिहाई SDO को इधर-उधर किया गया है. निर्वाचन विभाग के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद को भरा गया. चेतन चौहान की जगह आलोक जैन को उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है. तबादला सूची में करीब 90 खाली चल रहे रिटर्निग ऑफिसर के पदों को भरा गया है.

जन प्रतिनिधियों की चली सिफारिश :चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के विधायकों और जनप्रतिनिधियों की राय को इस तबादला सूची में तवज्जो दी है. जिलों और उपखंड स्तर पर सरकार ने प्लानिंग के हिसाब से फील्ड में अधिकारी लगाएं हैं. तबादला सूची को देखे तो ज्यादातर अतिरिक्त जिला कलेक्टर और तहसीलदार स्थानीय विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सिफारिश के आधार पर लगाए गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तबादला सूची के जरिए अपने तमाम विधायकों को खुश करने की कोशिश की है.

पढ़ेंजयपुर के नए पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, आनंद श्रीवास्तव बने ADG लॉ एंड ऑर्डर

21 अगस्त से तबादलों पर :विधानसभा चुनाव से पहले डेडलाइन अनुसार गहलोत सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. प्रशासनिक सुधार विभाग ने 1 दिन पहले ही सभी विभागों को निर्देश जारी किए थे कि भारत निर्वाचन की फोटो युक्त मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम से पहले तबादला की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. 21 अगस्त के बाद 4 अक्टूबर 2023 तक किसी भी तरह के कोई तबादले नहीं होंगे. बता दें कि 4 अक्टूबर से पहले पहले यह माना जा रहा है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता भी लग सकती है. ऐसे में सरकार की कोशिश होगी कि 21 अगस्त से पहले पहले तबादला प्रक्रिया को पूरा करके अपनी चुनावी बिसात बिछा दें.

इनका हुआ तबादला :

कार्मिक विभाग की जारी आदेश के अनुसार

RAS संतोष कुमार मीणा- अतिरिक्त जिला कलेक्टर अलवर द्वितीय , RAS रणजीत सिंह - अतिरिक्त जिला कलेक्टर डीग भरतपुर , RAS मुकेश चौधरी- अतिरिक्त आयुक्त देवस्थान विभाग उदयपुर ,RAS करतार सिंह- अतिरिक्त जिला कलेक्टर बूंदी

RAS अयूब खां - उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जयपुर वृत तृतीय

RAS हिम्मत सिंह- उपायुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर जयपुर

RAS जगदीश प्रसाद गौड़- अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीकानेर शहर

RAS राकेश कुमार शर्मा प्रथम- उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जोधपुर वृत

RAS कालूराम गौड़- जिला रसद अधिकारी जोधपुर

RAS जगदीश आर्य -उपायुक्त जेडीए जयपुर

RAS राजेंद्र सिंह चुंडावत- उप सचिव राजस्थान आवासन मंडल जयपुर

RAS हरिताभ कुमार आदित्य- अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीसलपुर परियोजना देवली टोंक

RAS मुकेश बारेठ- सचिव नगर विकास न्यास उदयपुर

RAS शेर सिंह लोहारिया- उपायुक्त दिल्ली मुंबई कॉरिडोर प्रोजेक्ट जयपुर राजस्थान

RAS सुरेश कुमार खटीक- उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक बांसवाड़ा वृत

RAS हेमराज परिडवाल- अतिरिक्त जिला कलेक्टर बूंदी

RAS नानूराम सैनी- उप महाप्रबंधक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर

RAS प्रकाश चंद्र अग्रवाल- जिला कलेक्टर जोधपुर शहर

RAS ब्रह्मलाल जाट- अतिरिक्त जिला कलेक्टर भीलवाड़ा

RAS राजेंद्र सिंह शेखावत प्रथम- जिला रसद अधिकारी अजमेर

RAS यशपाल आहूजा- रजिस्ट्रार बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर

RAS अभी गर्ग- जिला रसद अधिकारी बीकानेर

RAS महावीर सिंह द्वितीय- उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर

RAS उम्मेद सिंह रत्नु- राजस्व अपील अधिकारी श्रीगंगानगर

RAS आसाराम- अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजमेर शहर

RAS सुरेंद्र सिंह पुरोहित- जिला आबकारी अधिकारी जोधपुर

RAS अदिति पुरोहित- रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर

RAS डॉ. भास्कर बिश्नोई- अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिरोही

RAS निशा- उपायुक्त SMSA स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर

RAS तारामती वैष्णव- उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग अजमेर

RAS अर्पिता सोनी- अतिरिक्त जिला कलेक्टर,सूरतगढ़ श्रीगंगानगर

RAS योगेश कुमार डागुर- रजिस्ट्रार मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर

RAS सुभाष कुमार- उपखंड अधिकारी कोलायत बीकानेर

RAS रीना - जिला आबकारी अधिकारी श्रीगंगानगर

RAS सैयद सिराज अली जैदी- उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जयपुर वृत प्रथम

RAS राजेंद्र कुमार डांगा- सचिव प्रशासन जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जोधपुर

RAS भूपेंद्र कुमार यादव- महाप्रबंधक राजस्थान कौशल एवं आजीविका जयपुर

RAS कपिल कुमार यादव- अतिरिक्त जिला कलेक्टर हनुमानगढ़

RAS शैलेंद्र सिंह- अतिरिक्त जिला कलेक्टर जालोर

RAS रोहित कुमार- सीईओ जिला परिषद ईजीएस जालोर

RAS मनीषा तिवारी- SDM रामगंज मंडी

RAS मोहम्मद ताहिर- विशेष अधिकारी भूमि नगर विकास न्यास भीलवाड़ा

RAS एकता काबरा -उपायुक्त SMSA स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर

RAS अंजना शेखावत- SDM छीपाबड़ौद

RAS सीमा शर्मा द्वितीय- सहायक आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति जयपुर

RAS भागीरथ राम - SDM बाली

RAS हरविंद डी. सिंह-SDM तालेड़ा

RAS गोपाल परिहार- SDM कुशलगढ़

RAS भंवरलाल जनागल-SDM भोपालगढ़

RAS हंसमुख कुमार-SDM बिलाड़ा

RAS मूलचंद लूणिया- SDM पावटा

RAS सुरेंद्र प्रसाद- SDM गोविंदगढ़

RAS अनूप सिंह-SDM तिजारा

RAS नीरज मिश्र- SDM डूंगरपुर

RAS अंजू वर्मा- सहायक सचिव राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर

RAS नीता वसीटा - SDM इटावा

RAS रजनी माधीवाल- राजस्व अपील अधिकारी चित्तौड़गढ़

RAS सीता शर्मा- SDM पोकरण

RAS सरिता- उप सचिव नगर विकास न्यास कोटा

RAS भवानी सिंह- SDM रामसर

RAS प्रभजोत सिंह गिल- SDM संगरिया

RAS प्रतिभा डोटासरा- सहायक कलेक्टर नवलगढ़

कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

RAS गजेंद्र सिंह राठौड़- राजस्व अपील अधिकारी,अजमेर

RAS मातादीन मीणा- अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग जयपुर

RAS जुगल किशोर मीणा- संयुक्त शासन सचिव आवासन विभाग जयपुर

RAS अजीत सिंह राजावत- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर

RAS बृजेश कुमार चांदोलिया- सचिव राजस्थान आवासन मंडल जयपुर

RAS मेघना चौधरी- अतिरिक्त महा निरीक्षक मूल्यांकन अजमेर

RAS ओम प्रकाश-3 -अतिरिक्त निदेशक खान एवं भू-गर्भ उदयपुर

RAS मदनलाल नेहरा- निदेशक प्राच्य विद्या संस्थान जोधपुर

RAS जय नारायण मीणा- अतिरिक्त जिला कलेक्टर जोधपुर

RAS नरेश कुमार बंसल- सलाहकार इंफ्रा रीको जयपुर

RAS गौरव चतुर्वेदी- सचिव राज्य सूचना आयोग जयपुर

RAS रजनी सिंह- संयुक्त शासन सचिव गृह जयपुर

RAS प्रदीप सिंह शेखावत- प्रबंध अधिकारी उदयपुर

RAS संजू शर्मा- अतिरिक्त निदेशक अस्पताल प्रशासन मुख्यालय जयपुर

RAS ज्योति चौहान- सचिव खादी बोर्ड जयपुर

RAS राजेश जोशी- उप सचिव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर

RAS कृष्ण पाल सिंह चौहान- सीईओ उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड उदयपुर

RAS हरीतिमा -सचिव जोधपुर विकास प्राधिकरण जोधपुर

RAS अनिता चौधरी- भू प्रबंध अधिकारी अजमेर

RAS गीतेश श्री मालवीय- सीईओ जिला परिषद डूंगरपुर

RAS बलवंत सिंह लिग्री- कार्यकारी निदेशक राजस्थान वित्त निगम जयपुर

RAS सना सिद्दीकी- उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर वृत प्रथम

RAS सोविला माथुर- निदेशक भाषा एवं पुस्तकालय विभाग जयपुर

RAS मोहम्मद सलीम खान- सचिव अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर

RAS संजय कुमार प्रथम- अतिरिक्त जिला कलेक्टर जोधपुर

RAS दीपेंद्र सिंह राठौड़- वरिष्ठ प्रबंधक RSMM उदयपुर

RAS भावना गर्ग - उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग अजमेर

RAS डॉ. अनुपमा टेलर- उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग कोटा

RAS ज्योति ककवानी- उपायुक्त नगर निगम उदयपुर

RAS प्रतिभा देवठिया -अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीकानेर

RAS डॉ. राष्ट्रदीप यादव- अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी आमेर

RAS राजू लाल गुर्जर- अतिरिक्त निदेशक पर्यटन विभाग जयपुर

RAS अंजुम ताहिर समा- अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाड़मेर

RAS सैफाली कुशवाहा -उप सचिव अल्पसंख्यक मामलात जयपुर

RAS धारा सिंह मीणा -मुख्य कार्यकारी अधिकारी माडा दौसा

RAS इंद्रजीत सिंह- भू प्रबंध अधिकारी अलवर

RAS अलका विश्नोई- अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर उत्तर

RAS राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल -रजिस्ट्रार गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा

RAS डॉ. राजेश गोयल - अतिरिक्त जिला कलेक्टर पाली

RAS अजय कुमार आर्य- रजिस्ट्रार डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर

RAS नवरत्न कोली- अतिरिक्त जिला कलेक्टर करौली

RAS जितेंद्र ओझा- उपमहानिरीक्षक पंजीयन मुद्रांक उदयपुर वृत

RAS शैलेश सुराणा - अतिरिक्त जिला कलेक्टर उदयपुर

RAS डॉ. सूरत सिंह नेगी- अतिरिक्त जिला कलेक्टर टोंक

RAS सुनील पूनिया- उपायुक्त जेडीए जयपुर

RAS प्रवीण कुमार अग्रवाल- अतिरिक्त निदेशक महिला अधिकारिता विभाग जयपुर

RAS रामरतन शर्मा- रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर

RAS आलोक जैन- उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन विभाग जयपुर

RAS नरेश सिंह तंवर- अतिरिक्त जिला कलेक्टर अलवर शहर

RAS मुरारी लाल शर्मा- अतिरिक्त जिला कलेक्टर झुंझुनूं

RAS चंदन दुबे- अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी माडा कोटा

RAS राजीव द्विवेदी- अतिरिक्त जिला कलेक्टर उदयपुर शहर

RAS सुरेंद्र सिंह यादव- शासन उप सचिव आयुर्वेद विभाग जयपुर

RAS नवीन यादव- अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौसा

RAS शंकर लाल सैनी- उपनिदेशक इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर

नरेंद्र कुमार बंसल को लगाया सलाहकार (इंफ्रास्ट्रक्चर) रीको, जयपुर

गौरव चतुर्वेदी को लगाया राज्य सूचना आयोग में सचिव

रजनी सी. सिंह को लगाया संयुक्त शासन सचिव, गृह (मानवाधिकार)

प्रदीप सिंह सांगावत को लगाया भू-प्रबंध अधिकारी, उदयपुर

संजू शर्मा-अति. निदेशक (अस्पताल प्रशासन)-1 राजमेस, जयपुर

ज्योति चौहान को लगाया खादी बोर्ड, जयपुर में सचिव

गजेंद्र सिंह राठौड़ को लगाया राजस्व अपील अधिकारी, अजमेर

मातादीन मीणा-अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) वाणिज्य कर विभाग

जुगल किशोर मीणा-संयुक्त शासन सचिव, नगरीय विकास-आवासन विभाग

अजीत सिंह राजावत को लगाया अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, बीकानेर

ब्रजेश कुमार चांदोलिया को लगाया हाउसिंग बोर्ड में सचिव

मेघना चौधरी-अति. महानिरीक्षक (मूल्यांकन) पंजीयन-मुद्रांक विभाग, अजमेर

ओम प्रकाश तृतीय को लगाया अतिरिक्त निदेशक, खान-भूगर्भ विभाग, उदयपुर

मदनलाल नेहरा को लगाया निदेशक, प्राच्य विद्या संस्थान, जोधपुर

जयनारायण मीणा को लगाया ADM प्रथम, जोधपुर

जोधपुर में ज्यादातर शहर में हुए एडजस्टःचुनाव आयोग के निर्देश पर तीन साल से अधिक समय से एक ही पद पर जमे अधिकारियों के तबादले करते हुए राज्य सरकार ने देर रात को RAS अधिकारियों की तबादला सूची जारी की. इसमें में जोधपुर शहर में दो दर्जन अधिकारियों के तबादले हुए है. इनमे आधे की सिर्फ कुर्सियां बदली है. सरकार ने उन्हें जोधपुर में अन्य पदों पर लगा दिया है, यानी कि कलेक्ट्रेट और अन्य विभागों में चेहरे ही इधर उधर हुए हैं. खास बात यह है कि मार्च 2019 से एडीएम प्रथम के पद पर कार्यरत मदनलाल नेहरा को भी जोधपुर में एडजस्ट किया गया है. नेहरा ने लगातार इस पद पर रहने का रिकॉर्ड बनाया है. वे साढ़े चार साल से इस पद पर बने हुए हैं. उनको जोधपुर में RAS अधिकारी के लिए सबसे मुफीद निदेशक प्राच्य विद्या पीठ का निदेशक बनाया है. जानकारों का कहना है कि तबादलों का सिलसिला आज भी जारी रहेगा.

इनकी सिर्फ बदली कुर्सियांः एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा की तरह अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओम प्रकाश विश्नोई को जोधपुर रिपा, सेक्रेटरी जेडीए जयनारायण मीणा को एडीएम फर्स्ट, उपनिदेशक स्थानीय निकाय शैलेंद्र देवड़ा को वाणिज्य कर उपायुक्त लगाया है. इसी प्रकार डिस्कॉम सेक्रेटरी सुनीता पंकज को एडीएम भू रूपांतरण, ओमप्रकाश विश्नोई (प्रथम) को फलोदी से उपनिदेशक स्थानीय निकाय, जेडीए उपायुक्त राकेश शर्मा को डीआईजी स्टांप, नगर निगम उपयुक्त अदिति पुरोहित को रजिस्टर कृषि विश्वविद्यालय लगाया है. वहीं, एडीएम सेकंड राजेंद्र कुमार डांगा को सचिव डिस्कॉम, एडीएम आकांक्षा बेरवा को उपनिदेशक महिला बाल विकास, उपनिदेशक महिला बाल विकास प्रियंका विश्नोई को एडीएम और प्रकाश अग्रवाल उपायुक्त जेडीए को एडीएम फर्स्ट के पद पर लगाया गया है.

यह आए बहार सेःविशाल दवे उपायुक्त नगर निगम उत्तर, अशोक सांगवान एडीएम फलोदी, हरीतिमा सेक्रेटरी जेडीए, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित जिला आबकारी अधिकारी, मनोज मीणा को एसडीएम साउथ लगाया है. वहीं, राजपाल यादव उपायुक्त जेडीए , भंवर लाल जंनगल एसडीएम भोपालगढ़, हसमुख कुमार एसडीएम बिलाड़ा, सिद्धार्थ संधू एडीएम भू रूपांतरण, पंकज कुमार एसडीएम नॉर्थ और एडीएम संजय कुमार को एडीएम सेकंड लगाया है.

Last Updated : Aug 1, 2023, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details