जयपुर. गुरूवार को हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर पवन अरोड़ा प्रेस क्लब में चाय पर चर्चा के दौरान मीडिया से रूबरू हुए और हाउसिंग बोर्ड की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा, कि हमारे पास बिना बिके और भी व्यवासायिक संपत्तियां थीं और यह हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी. हमें किसी भी तरह से हमारे लगे हुए पैसे निकालने थे और उन पैसों से नई योजनाएं शुरू करनी थी.
फिर हमने ई-नीलामी के जरिए 35 दिन में 1010 आवास बेचे. हम यह सोच रहे थे, कि यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड होगा, लेकिन हम लोगों ने ई-नीलामी के जरिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. इससे 162 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व भी कमाया.
पढ़ें:टिड्डी अटैक V/S स्कूली बच्चे...टिड्डियों को भगाकर ही माने
पवन अरोड़ा ने बताया कि हमने बुधवार नीलामी उत्सव भी शुरू किया. जिसके जरिए सीलबंद दर आई. उसके अनुसार मकान आवंटित किए. इस तरह से हम 10 बुधवार ये प्रोसेस कर चुके हैं और इन 10 बुधवार नीलामी उत्सव में 1300 मकान बेच चुके हैं. पिछले 4 महीने की बात की जाए तो हम लोगों ने 2300 मकान बेचे हैं और साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है.