जयपुर.राजस्थान आवासन मंडल में करीब 30 साल बाद रिक्त पदों पर भर्ती होगी. वर्तमान में राजस्थान आवासन मंडल में 750 स्थाई और 475 अस्थाई कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, लेकिन बोर्ड के प्रोजेक्ट बढ़ने के चलते कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है. ऐसे में मंडल ने 311 पदों पर भर्ती का फैसला लिया है. बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 258 पदों पर भर्ती के लिए एजेंसी हायर की जा रही है, जबकि 53 राजपत्रित अधिकारियों के पदों पर भर्ती के लिए आरपीएससी को प्रस्ताव भेजा जाएगा. बोर्ड ने 21 अप्रैल को विज्ञापन जारी किया था, 4 मई को निविदा खोली जाएगी.
मंडल में असिस्टेंट प्रोग्रामर, इनफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट, प्रोजेक्ट इंजीनियर, ड्राफ्टमैन, अकाउंटेंट और लीगल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती होने हैं. इसके लिए पहले लिखित परीक्षा होगी. सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के बाद ही फाइनल मेरिट तैयार होगी. हालांकि भर्ती को लेकर किसी तरह की एजुकेशन क्वालीफिकेशन और अन्य जानकारी अब तक मंडल की ओर से सार्वजनिक नहीं की गई है.