जयपुर.राजस्थान आवासन मंडल ने बुधवार नीलामी उत्सव के दौरान सभी को किश्तों में आवास योजना के तहत नया कीर्तिमान स्थापित किया है. आवासन मंडल ने महज 12 दिन में 1213 संपत्ति बेचकर 178 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है. इस तरह आवासन मंडल ने अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले हाउसिंग बोर्ड ने 35 दिन में 1010 संपत्तियां बेचकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया था.
राजस्थान आवासन मंडल ने इस बार 1 जून 2020 को बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी को किश्तों में आवास योजना शुरू की थी. इस योजना में पहले बुधवार को 381 संपत्तियां बेची गई, जिससे 58 करोड़ 22 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. दूसरे बुधवार को 320 संपत्तियां बेची गई, जिससे 45 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. तीसरे बुधवार को 257 संपत्तियां बिकी, जिससे मंडल को 34 करोड़ रुपये का राजस्व मिला और इस बुधवार को 255 संपत्तियां बेचकर आवासन मंडल ने 41 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया.
पढ़ें:जयपुर में शुरू हुई कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी, प्रभारी मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया उद्घाटन
राजस्थान आवासन मंडल ने जयपुर, अलवर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर के विभिन्न वृत्त में संपत्तियां बेची हैं. इससे पहले आवासन मंडल ने ई-ऑक्शन योजना में महज 35 दिनों में 1010 संपत्तियां बेचकर 162 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था, उस वक्त ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया था. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा आवासन मंडल को प्रमाण-पत्र भी दिया गया था और अब आवासन मंडल ने अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड महज 12 दिन में तोड़ दिया है.
पढ़ें:पोषाहार तैयार करने वाली 5 लाख महिलाओं के हाथ खाली, CM से मदद की आस
वहीं, बुधवार को ही आवासन आयुक्त ने जयपुर से विभिन्न नवीन परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया. आयुक्त पवन अरोड़ा ने जयपुर चौपाटी, प्रताप नगर और मानसरोवर, मुख्यमंत्री शिक्षक एवं शहरी आवासीय योजना, कोचिंग हब और मानसरोवर सिटी पार्क परियोजना का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कार्य समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.