जयपुर. राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने लगातार दूसरी साल स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस रिपोर्ट में पहला स्थान दर्ज किया है. देश की ख्यातनाम 'स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस- 2022' की ताजा रिपोर्ट में राजस्थान आवासन मंडल के पुनरोत्थान और सुदृढ़ीकरण के चलते देशभर में अपनी बढ़त कायम रखी. ये उपलब्धि हाउसिंग के क्षेत्र राजस्थान आवासन मंडल को मिली है.
स्कॉच समूह हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेशों में विभिन्न प्रोजेक्ट्स की प्रगति के आधार पर रैंकिंग जारी करता है. स्कॉच की रिपोर्ट को देश भर में निर्विवाद और अधिकारिक माना जाता है. इसी रिपोर्ट में राजस्थान आवासन मंडल को हाउसिंग क्षेत्र में देश में अव्वल बताया गया है. आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि एक दौर था जब मंडल के पास कार्मिकों को तनख्वाह देने के लिए भी पैसे नहीं थे, वहीं बीते 4 सालों में मंडल का पुनरोत्थान और सुदृढ़ीकरण किया गया. आज मंडल का टर्नओवर 8 हजार 500 करोड़ तक जा पहुंचा है. स्काॅच टीम को मंडल की ओर से लीक से हटकर किए जा रहे कार्य पसंद आए जिनकी उन्होंने सराहना की और उसे देश के लिए मिसाल बताया.