जयपुर. राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अकादमी के स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह का आयोजन हिंदी दिवस को राजधानी के बिरला सभागार में किया जाएगा. वहीं समारोह की जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष और हिंदी ग्रंथ अकादमी के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह आयोजन किया जा रहा है.
जहां समारोह में हिंदी के लगभग 200 लेखकों को सम्मानित किया जाएगा. इसमें तीन लेखकों को प्रज्ञा पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें प्रशस्ति पत्र सहित 51 हजार रुपए की नगद राशि दी जाएगी.