राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती का आयोजन...200 लेखक होंगे सम्मानित - jaipur news

राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अकादमी के स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. जहां हिंदी दिवस पर 200 लेखकों को सम्मानित किया जाएगा.

राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी, rajasthan hindi granth academy

By

Published : Sep 12, 2019, 7:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अकादमी के स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह का आयोजन हिंदी दिवस को राजधानी के बिरला सभागार में किया जाएगा. वहीं समारोह की जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष और हिंदी ग्रंथ अकादमी के 50 साल पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह आयोजन किया जा रहा है.

राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी के 50 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम

जहां समारोह में हिंदी के लगभग 200 लेखकों को सम्मानित किया जाएगा. इसमें तीन लेखकों को प्रज्ञा पुरस्कार दिया जाएगा जिसमें प्रशस्ति पत्र सहित 51 हजार रुपए की नगद राशि दी जाएगी.

पढ़ेंः अजमेर: चोर-चोर के शोर ने कराई पुलिस की परेड, छतों से कूदकर हुआ फरार

मंत्री ने कहा कि हिंदी भाषा पर काम करने और भाषा को आगे बढ़ाने के लिए हिंदी ग्रंथ अकादमी की स्थापना 1969 में की गई और उसके 50 साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जहां मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विशिष्ट अतिथि गोविंद सिंह डोटासरा, डॉ. सुभाष गर्ग सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details