राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्री प्राइमरी कक्षाओं में आरटीई के तहत प्रवेश नहीं देने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब - Pre primary classes out from rte

प्री प्राइमरी कक्षाओं को आरटीई के दायरे से बाहर करने और इसके प्रावधानों को पहली कक्षा से लागू करने पर मुख्य सचिव और प्रारंभिक शिक्षा सचिव व निदेशक को राजस्थान हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

No addmission under rte, rajasthan highcourt summoned officials
प्री प्राइमरी कक्षाओं में आरटीई के तहत प्रवेश नहीं देने पर जवाब तलब

By

Published : Sep 18, 2020, 6:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने प्री प्राइमरी कक्षाओं को आरटीई के दायरे से बाहर करने और इसके प्रावधानों को पहली कक्षा से लागू करने पर मुख्य सचिव और प्रारंभिक शिक्षा सचिव व निदेशक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महान्ति और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने यह आदेश स्माइल फॉर ऑल सोसायटी की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए.

प्री प्राइमरी कक्षाओं में आरटीई के तहत प्रवेश नहीं देने पर जवाब तलब

याचिका में कहा गया कि आरटीई कानून के तहत दुर्बल वर्ग के बच्चों के लिए निजी स्कूलों की कक्षाओं में 25 फ़ीसदी सीटें आरक्षित करने का प्रावधान है. इस बार राज्य सरकार ने नई प्रवेश नीति बनाकर प्री प्राइमरी कक्षाओं को आरटीआई के दायरे से बाहर कर दिया और सिर्फ पहली कक्षा को आरटीई के तहत एंट्री लेवल बना दिया.

पढ़ें-पाकिस्तानी महिला के हनीट्रैप में फंसा जवान, सेना और STF के ज्वाइंट ऑपरेशन 'मैडमजी' में गिरफ्तार

याचिका में कहा गया कि अधिनियम की धारा 12 के अनुसार सभी निजी स्कूलों में वंचित वर्ग के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का प्रावधान है. वहीं, अधिनियम के तहत जिन स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं हैं, उन स्कूलों को आरटीई का लाभ प्री प्राइमरी कक्षाओं से ही देने का प्रावधान है.

ऐसे में सरकार की पहली कक्षा से आरटीई का लाभ देने की नीति को अवैध घोषित किया जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details