जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-1 भर्ती-2023 के विवादित प्रश्न-उत्तरों के पुन: परीक्षण के लिए विशेषज्ञ कमेटी को निर्देश दिए हैं. अदालत ने कमेटी को कहा कि वह बोर्ड और एनसीआरटी की पुस्तकों के आधार पर पन्द्रह दिन में विवादित प्रश्नों की जांच कर रिपोर्ट पेश करे. जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यह आदेश निधि चौधरी व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिए.
याचिका में अधिवक्ता विज्ञान शाह और अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक के 21 हजार पदों के लिए भर्ती निकाली. इसकी लिखित परीक्षा के बाद बोर्ड ने प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी कर आपत्तियां मांगी. इस उत्तर कुंजी में याचिकाकर्ताओं के जवाब सही थे. वहीं बोर्ड ने मामले में एक्सपर्ट कमेटी गठित कर करीब 22 सवालों के जवाबों में से कुछ को डिलीट कर दिया और कुछ के जवाब बदल कर अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी.