जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने गैर आरएएस से आईएएस सेवा में पदोन्नति के मामले में गत 7 जुलाई को दिए पदोन्नति प्रक्रिया पर अंतरिम रोक के आदेश को संशोधित करने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही अदालत ने कहा कि यदि गैर आरएएस सेवा से आईएएस सेवा के पदोन्नति वाले पद खत्म होते हैं तो वे याचिका के निर्णय के अधीन रहेंगे. एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव व जस्टिस प्रवीर भटनागर की खंडपीठ ने यह आदेश राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद की याचिका पर दिए हैं.
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता सत्येंद्र सिंह राघव ने केंद्र सरकार की ओर से मुख्य सचिव को भेजे पत्र का हवाला देते हुए कहा कि यदि अंतरिम रोक नहीं हटाई गई तो राज्य सरकार की ओर से अधिकारियों को आईएएस सेवा में पदोन्नत करने की सिफारिश 31 दिसंबर, 2023 को स्वत: समाप्त हो जाएगी. वहीं, सेवा परिषद की ओर से कहा गया कि अदालत ने विस्तृत सुनवाई के बाद अंतरिम आदेश दिया है और ऐसे प्रकरण में अंतिम बहस भी होनी चाहिए. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनकर कहा कि वो मामले में लगाई अंतरिम रोक के आदेश को संशोधित नहीं कर रहे हैं, लेकिन यदि पदोन्नति वाले पद खत्म होते हैं तो वे इस याचिका में होने वाले निर्णय के अधीन रहेंगे.