राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

High Court: निलंबित कुलपति अमेरिका सिंह के खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने से इनकार

राजस्थान हाईकोर्ट ने सुखाड़िया विश्वविद्यालय के निलंबित कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया है. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि एफआईआर दर्ज करने में किसी विभागीय व्यक्ति का हाथ नहीं है.

Rajasthan High Court
Rajasthan High Court

By

Published : Sep 10, 2022, 7:56 AM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने सुखाड़िया विश्वविद्यालय के निलंबित कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने और आपराधिक षडयंत्र को लेकर अशोक नगर थाने में दर्ज एफआईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया है. जस्टिस बिरेन्द्र कुमार ने यह आदेश आरोपी अमेरिका सिंह की आपराधिक याचिका को खारिज करते हुए दिए.

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि ऐसा कोई तथ्य रिकॉर्ड पर उपलब्ध नहीं है, जिससे यह साबित हो कि यह एफआईआर राजनीतिक कारणों या विभागीय दुश्मनी के कारण दर्ज कराई गई है. क्योंकि एफआईआर दर्ज करने में किसी विभागीय व्यक्ति का हाथ नहीं है. अदालत ने अपने आदेश में यह भी कहा कि यदि गुरुकुल विश्वविद्यालय स्थापना का बिल पास हो जाता और विवि का अधिनियम अस्तित्व में आ जाता तो क्या होता, बाद में जनता कहती की जिस विवि के पास न तो बिल्डिंग है और न ही भूमि है उस विवि को सरकार ने अनुमति दे दी.

पढ़ें- गुरुकुल विश्वविद्यालय की सच्चाई सामने आई तो सरकार ने सदन में अंतिम समय पर वापस लिया विधेयक

याचिका में कहा गया कि उसके खिलाफ राजनीतिक द्वेषता के चलते शहर के अशोक नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. एफआईआर में याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई साक्ष्य भी नहीं है. ऐसे में एफआईआर दर्ज किया जाए. जिसका विरोध करते हुए राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि याचिकाकर्ता ने फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट पेश की थी, जिसके चलते निजी विवि स्थापित करने को लेकर बिल विधानसभा में पेश हुआ. इसके अलावा प्रकरण में जांच जारी हैय इसलिए याचिका को खारिज किया जाए.

पढ़ें- Big News : कुलपति अमेरिका सिंह को राज्यपाल ने किया निलंबित, गुरुकुल यूनिवर्सिटी फर्जी जांच रिपोर्ट मामले में हुई कार्रवाई

गौरतलब है कि विधानसभा में गुरुकुल विश्वविद्यालय (Sikar Gurukul University controversy) की स्थापना के बिल पर बहस के दौरान यह तथ्य सामने आया था कि विवि के पास न तो बिल्डिंग है और न ही अन्य आधारभूत संसाधन है. मामले में अमेरिका सिंह पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट दी थी. इसके बाद फर्जी रिपोर्ट देने पर राज्य सरकार ने अशोक नगर थाने में अमेरिका सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details