राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान हाईकोर्ट में 2756 पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की शर्तें - राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती 2022

राजस्थान हाईकोर्ट में 2756 पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती में आवेदन करने जा रहे कैंडिडेट्स की आयु की गणना 01 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी. सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को हर महीने 65 हजार 900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी. जानिए आवेदन की शर्तें.

rajasthan high court Vacancy
राजस्थान हाईकोर्ट

By

Published : Aug 23, 2022, 8:46 AM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में 2756 पदों पर बंपर वैकेंसी (Rajasthan High Court Jobs) निकली है. जिसके तहत राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी, तालुका कानूनी सेवा समितियों, लोक अदालत सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय और जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, जूनियर न्यायिक सहायक (JJA), जूनियर असिस्टेंट (JA) और क्लर्क ग्रेड II के पदों पर भर्तियां की जाएगी. भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट आज से 22 सितम्बर तक राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट https://hcraj.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

ये होगी पदों की संख्या

  • जूनियर न्यायिक सहायक (राजस्थान उच्च न्यायालय) - 320
  • क्लर्क ग्रेड II (राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी) - 04
  • जूनियर असिस्टेंट (राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण) - 18
  • क्लर्क ग्रेड II (नॉन टीएसपी) जिला न्यायालय - 1985
  • क्लर्क ग्रेड II (टीएसपी) जिला न्यायालय - 69
  • जूनियर असिस्टेंट गैर टीएसपी (तालुका कानूनी सेवा समितियों और लोक अदालत सहित जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण) - 343
  • जूनियर असिस्टेंट टीएसपी (तालुका कानूनी सेवा समितियों और लोक अदालत सहित जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण) - 17

आवेदन की शर्तें- भारत में कानून की ओर से स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके साथ ही कंप्यूटर का नॉलेज भी होना चाहिए. सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को हर महीने 20 हजार 800 रुपए से लेकर 65 हजार 900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी. राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 (Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022) में शामिल होने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु सीमा में 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती में आवेदन करने जा रहे कैंडिडेट्स की आयु की गणना 01 जनवरी 2022 को आधार मानकर की जाएगी. इसके साथ ही जो कैंडिडेट्स आरक्षित वर्गों से संबंध रखते हैं. उन्हें ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाने वाली है.

पढ़ें- सहकारिता को लेकर दावे कई सच्चाई कुछ और, सहकारी बैंकों में कर्मचारियों का टोटा

  • राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 के लिए सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर श्रेणी) / अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर श्रेणी)/अन्य राज्य के कैंडिडेट्स से 500 रुपए.
  • राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी) / अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट्स से 400 रुपए.
  • राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के आवेदक/ दिव्यांगजन कैंडिडेट्स से 350 रुपए फीस वसूली जाएगी.

चयन की यह रहेगी प्रक्रिया- भर्ती प्रक्रिया में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ ही टाइपिंग टेस्ट के जरिए होगा. दोनों के नंबर की मेरिट के आधार पर अभ्यर्थी को जॉब मिलेगी. लिखित परीक्षा में कुल 300 अंकों के सवाल होंगे. इसमें 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए अधिकतम दो अंक मिलेंगे. परीक्षा में हिंदी, इंग्लिश और जनरल नॉलेज विषयों से 100 (प्रत्येक विषय) प्रश्न शामिल होंगे. पेपर को पूरा करने के लिए दो घंटे की समयावधि दी जाएगी.

अगले चरण में जाने के लिए जनरल उम्मीदवारों को 135 अंक और एससी एसटी को 120 अंक प्राप्त करने अनिवार्य होंगे. उत्तर गलत होने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. कंप्यूटर पर 100 अंकों का टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा. इसमें 8,000 शब्द प्रति घंटे की गति से अंग्रेजी या अंग्रेजी और हिंदी में टाइप करना होगा. टेस्ट में रफ्तार और निपुणता के लिए 50-50 अंक तय किए गए हैं. ये टेस्ट 10-10 मिनट का होगा. पहले 10 मिनट में हिंदी टाइपिंग और अंग्रेजी टाइपिंग का स्पीड टेस्ट होगा. दूसरे 10 मिनट में एफिशियंसी टेस्ट होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details