जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि वह इंदिरा गांधी नगर मंडल के पूर्व वित्तीय सलाहकार को घुटनों के ऑपरेशन में खर्च हुए 1.81 लाख रुपए की राशि का तीन माह में पुनर्भरण करे. इसके साथ ही अदालत ने राज्य सरकार के 30 नवंबर 2017 के उस आदेश को निरस्त कर दिया है, जिसके तहत राज्य सरकार ने इस राशि का पुनर्भरण करने से इनकार कर दिया था. अदालत ने कहा कि यदि पुनर्भरण में देरी की जाती है तो इस राशि पर छह फीसदी ब्याज भी अदा किया जाए. जस्टिस अनूप ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश केवल कुमार खन्ना की याचिका को स्वीकार करते हुए दिए.
याचिका में अधिवक्ता विमल चौधरी और अधिवक्ता योगेश टेलर ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता ने वर्ष 2017 में संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में घुटनों का ऑपरेशन कराया था. जिसमें याचिकाकर्ता के 1 लाख 81 हजार रुपए से अधिक की राशि खर्च हुई थी. याचिकाकर्ता की ओर से जब इस राशि के पुनर्भरण के लिए बिल पेश किए तो राज्य सरकार ने राशि पुनर्भरण करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल राज्य सरकार से अनुमोदित नहीं है. साथ ही गंभीर आपातकाल की स्थिति में ही गैर अनुमोदित अस्पताल में इलाज कराने पर ही राशि का पुनर्भरण हो सकता है.