जयपुर. राजस्थान हाई कोर्ट से बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है. कुलदीप बेनीवाल वर्सेस अन्य की याचिकाओं का निस्तारण करते हुए राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर ने वेटिंग लिस्ट जारी करने के आदेश दिए हैं. जस्टिस दिनेश मेहता की बेंच की ओर से जारी आदेश के बाद याचिकाकर्ताओं की बड़ी जीत हुई है. ऐसे में रीट शिक्षक भर्ती 2018 की एक और सूची निकाली जाएगी.
मामले को लेकर बेरोजगार महासंघ के उपेन यादव ने कहा कि इसमें विभागीय लापरवाही थी, बीकानेर निदेशालय के उपनिदेशक की लापरवाही थी. इस भर्ती प्रक्रिया में एक ही व्यक्ति का अलग-अलग विषयों में चयन हो गया था. इसके लिए बेरोजगार महासंघ ने अनशन किया, लाठियां खाई. उस वक्त सरकार ने ये आश्वासन मिला था कि न्यायालय से आदेश आने के बाद भर्ती की एक और सूची निकालकर राहत दी जाएगी.
ये भी पढे़ं:राजस्थान : 65 RAS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश