राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रीट शिक्षक भर्ती-2018: राजस्थान हाई कोर्ट ने एक और सूची जारी करने के आदेश दिए

राजस्थान हाई कोर्ट से बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है. रीट लेवल-2, 2018 शिक्षक भर्ती से जुड़े मामले को लेकर हुई सुनवाई में कोर्ट ने वेटिंग लिस्ट जारी करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट के इस आदेश के बाद अब 3 हजार 500 पदों पर एक और सूची निकाली जा सकती है.

Rajasthan High Court, reet-teacher-recruitment, राजस्थान हाई कोर्ट,
रीट शिक्षक भर्ती-2018

By

Published : Jul 21, 2020, 2:40 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 12:21 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाई कोर्ट से बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है. कुलदीप बेनीवाल वर्सेस अन्य की याचिकाओं का निस्तारण करते हुए राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर ने वेटिंग लिस्ट जारी करने के आदेश दिए हैं. जस्टिस दिनेश मेहता की बेंच की ओर से जारी आदेश के बाद याचिकाकर्ताओं की बड़ी जीत हुई है. ऐसे में रीट शिक्षक भर्ती 2018 की एक और सूची निकाली जाएगी.

रीट शिक्षक भर्ती-2018: राजस्थान हाई कोर्ट ने एक और सूची निकालने के दिए आदेश

मामले को लेकर बेरोजगार महासंघ के उपेन यादव ने कहा कि इसमें विभागीय लापरवाही थी, बीकानेर निदेशालय के उपनिदेशक की लापरवाही थी. इस भर्ती प्रक्रिया में एक ही व्यक्ति का अलग-अलग विषयों में चयन हो गया था. इसके लिए बेरोजगार महासंघ ने अनशन किया, लाठियां खाई. उस वक्त सरकार ने ये आश्वासन मिला था कि न्यायालय से आदेश आने के बाद भर्ती की एक और सूची निकालकर राहत दी जाएगी.

ये भी पढे़ं:राजस्थान : 65 RAS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

उपेन यादव ने कहा कि न्यायालय ने बेरोजगारों के पक्ष में फैसला दिया है. ऐसे में अब गेंद सरकार के पाले में है. उम्मीद है कि सीएम और शिक्षा मंत्री अपने वादे पर खरा उतरेंगे. 3 हजार 500 पदों पर एक और सूची निकाल कर रीट शिक्षक भर्ती 2018 के अभ्यर्थियों को राहत प्रदान करेंगे.

ये भी पढे़ं:जोधपुर: कृषि क्षेत्र में नवाचार विकसित करने के लिए काजरी को मिले तीन पुरस्कार

बहरहाल, कोरोना संकट काल में रोजगार के लिए जूझ रहे प्रदेश के कुछ बेरोजगारों को कोर्ट के इस फैसले से राहत मिली है. वहीं अब इंतजार राज्य सरकार के निर्देश पर बीकानेर निदेशालय की ओर से जारी होने वाली रीट शिक्षक भर्ती 2018 की एक और सूची का रहेगा.

Last Updated : Jul 21, 2020, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details