जयपुर. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश एजी मसीह को राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्त करने की सिफारिश की है. इसके साथ ही अदालत ने पूर्व में ट्रांस्फर मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश टी राजा को तत्काल राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश पद का कार्य ग्रहण करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व में जस्टिस राजा का तबादला राजस्थान हाईकोर्ट में किया था. इस पर जस्टिस राजा ने कॉलेजियम को तबादला आदेश पर पुनर्विचार करने की अपील की थी.
कॉलेजियम ने अपनी सिफारिश में कहा है कि जस्टिस मसीह को दो हाईकोर्ट में काम करने का अनुभव है और वह हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश है. इसके अलावा फिलहाल पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से किसी भी हाईकोर्ट में मुख्य नयायाधीश के पद पर प्रतिनिधित्व नहीं है. इसलिए कॉलेजियम जस्टिस मसीह को राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त करने के लिए सभी तरह से उपयुक्त मानती है.