राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जस्टिस एजी मसीह होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश - Justice AG Masih news in Hindi

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश एजी मसीह को राजस्थान हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होेगे. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इनकी नियुक्ति करने की सिफारिश की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 20, 2023, 7:54 AM IST

जयपुर. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश एजी मसीह को राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्त करने की सिफारिश की है. इसके साथ ही अदालत ने पूर्व में ट्रांस्फर मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश टी राजा को तत्काल राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश पद का कार्य ग्रहण करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व में जस्टिस राजा का तबादला राजस्थान हाईकोर्ट में किया था. इस पर जस्टिस राजा ने कॉलेजियम को तबादला आदेश पर पुनर्विचार करने की अपील की थी.

कॉलेजियम ने अपनी सिफारिश में कहा है कि जस्टिस मसीह को दो हाईकोर्ट में काम करने का अनुभव है और वह हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश है. इसके अलावा फिलहाल पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से किसी भी हाईकोर्ट में मुख्य नयायाधीश के पद पर प्रतिनिधित्व नहीं है. इसलिए कॉलेजियम जस्टिस मसीह को राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त करने के लिए सभी तरह से उपयुक्त मानती है.

जस्टिस मसीह का जन्म 12 मार्च 1963 को पंजाब में हुआ था. अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की थी. वहीं 1987 में उन्होंने वकालत शुरू की थी. इसके बाद उन्हें सरकार ने अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया था. 10 जुलाई 2008 को उन्हें पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. इसके बाद 14 जनवरी 2011 को जस्टिस मसीह को इस पद पर स्थाई कर दिया गया.

बता दें कि राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीन पंकज मित्तल का सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन हुआ था. तब से ये पद खाली पड़ी है. इसलिए इस पद पर नियुक्ति की जानी आवश्यक है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने न्यायाधीश एजी मसीह का नाम राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद के लिए सिफारिश की है. हालांकि फाइनल निर्णय सरकार द्वारा लिया जाना शेष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details