जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने कानूनी प्रावधानों की अवहेलना कर गिरफ्तारी करने से जुड़े मामले में एसीबी के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह सहित दो अन्य पुलिसकर्मियों को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. जस्टिस नरेन्द्र सिंह की एकलपीठ ने यह आदेश रवि मीणा की अवमानना याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए. अदालत ने इन पुलिसकर्मियों से पूछा है कि गिरफ्तारी के दौरान अदालती आदेश की पालना नहीं करने पर क्यों न उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई अमल में लाई जाए.
अवमानना याचिका में अधिवक्ता मोहित खंडेलवाल ने अदालत को बताया कि एसीबी को जनवरी 2021 में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी. एसीबी ने मामले में प्रारंभिक जांच कर सितंबर 2021 को एफआईआर दर्ज कर ली. वहीं, एफआईआर दर्ज होने के करीब डेढ़ साल बाद एसीबी ने याचिकाकर्ता को सोशल मीडिया के जरिए नोटिस जारी कर सात दिन में उपस्थित होने को कहा. इस पर याचिकाकर्ता ने अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए कुछ दिनों की मोहलत मांगी.