जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से प्रदेश की सरकारी स्कूल और कॉलेजों में खासकर जहां छात्राओं की संख्या सौ से अधिक है, वहां सैनेटरी नैपकिन की मशीन लगाने को लेकर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. अदालत ने सरकार को सरकारी और उद्योगपतियों की सहायता से संचालित 25 हजार 674 स्कूलों के विद्युतिकरण की कार्य योजना भी पेश करने को कहा है.
मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति और न्यायाधीश मोहम्मद रफीक की खंडपीठ ने यह आदेश राधा शेखावत की ओर से दायर जनहित याचिका पर दिए. अदालत ने सरकार से पूछा है कि सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए वाटर सेनिटेशन हाईजीन नियमों के तहत तय अनुपात में शौचालय और यूरिनल लगाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं.