राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सैनेटरी नैपकिन की मशीन लगाने को लेकर अपना रुख स्पष्ट करे राज्य सरकार: राजस्थान हाईकोर्ट

राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से प्रदेश की सरकारी स्कूल और कॉलेजों में जहां छात्राओं की संख्या सौ से अधिक है, वहां सैनेटरी नैपकिन की मशीन लगाने को लेकर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. साथ ही अदालत ने स्कूलों के विद्युतिकरण की कार्य योजना को भी पेश करने को कहा है.

राजस्थान हाईकोर्ट, Rajasthan High Court

By

Published : Nov 2, 2019, 10:39 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से प्रदेश की सरकारी स्कूल और कॉलेजों में खासकर जहां छात्राओं की संख्या सौ से अधिक है, वहां सैनेटरी नैपकिन की मशीन लगाने को लेकर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. अदालत ने सरकार को सरकारी और उद्योगपतियों की सहायता से संचालित 25 हजार 674 स्कूलों के विद्युतिकरण की कार्य योजना भी पेश करने को कहा है.

मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत महांति और न्यायाधीश मोहम्मद रफीक की खंडपीठ ने यह आदेश राधा शेखावत की ओर से दायर जनहित याचिका पर दिए. अदालत ने सरकार से पूछा है कि सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए वाटर सेनिटेशन हाईजीन नियमों के तहत तय अनुपात में शौचालय और यूरिनल लगाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं.

पढ़ेंःजांच आयोग की रिपोर्ट पर सरकार कार्रवाई करने को बाध्य नहींः महाधिवक्ता

अदालत ने कहा कि तय नियमों के तहत 40 छात्राओं और 80 छात्रों पर एक-एक शौचाालय और बीस-बीस छात्र-छात्राओं के लिए एक-एक यूरिनल होना चाहिए. सुनवाई के दौरान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अदालत में रिपोर्ट पेश की गई. वहीं, राज्य सरकार की ओर से रिपोर्ट पर जवाब देने के लिए समय मांगा गया. अदालत ने मामले की सुनवाई 15 नवंबर तक टालते हुए राज्य सरकार से सैनेटरी नैपकिन, बिजली और शौचालय के संबंध में जवाब पेश करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details