जोधपुर.राज्य सरकार द्वारा गौशालाओं के अनुदान को रोकने के आदेश को राजस्थान उच्च न्यायालय में चुनौती दिये जाने पर नोटिस जारी करते हुए राज्य सरकार के आदेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. वरिष्ठ न्यायाधीश विजय विश्नोई की अदालत ने सुजाननाथ गौशाला कुडी भोपालगढ और राधे कृष्णा गौशाला ताम्बडिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगाई है.
अधिवक्ता मोती सिंह राजपुरोहित ने पक्ष रखते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा 26 अगस्त 2020 को एक आदेश जारी करते हुए दोनों गौशालाओं को स्थाई रूप से अनुदान के लिए अपात्र कर दिया गया है. अधिवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने अवैध तरीके से मनमानी करते हुए अनुदान राशि से अपात्र कर दिया जबकि समय समय पर पटवारी स्तर के अधिकारी द्वारा गौशालाओं को निरीक्षण किया जाता रहा है.