जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने न्यू सांगानेर रोड से वंदेमातरम सर्किल तक जाने वाली सौ फीट रोड पर अतिक्रमण से जुड़े मामले में जेडीए की ओर से अदालती आदेश की पालना में कार्य योजना पेश नहीं करने पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही अदालत ने जेडीए को कहा है कि मामले में 16 नवंबर तक अतिक्रमण हटाने की कार्य योजना पेश करे. ऐसा नहीं करने पर अदालत ने आगामी सुनवाई पर जेडीए आयुक्त को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होकर संबंधित रिकॉर्ड पेश करने को कहा है. जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस प्रवीर भटनागर की खंडपीठ ने यह आदेश राम नगर विकास समिति की जनहित याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.
सुनवाई के दौरान अदालत ने जेडीए से अतिक्रमण हटाने की कार्य योजना मांगी. इस पर जेडीए की ओर से अंतिम मौका मांगते हुए कार्य योजना पेश करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा. इस पर अदालत ने जेडीए को 16 नवंबर तक का समय देते हुए कार्य योजना पेश नहीं करने पर जेडीसी को हाजिर होने को कहा है. अधिवक्ता प्रहलाद शर्मा ने बताया कि मानसरोवर स्थित न्यू सांगानेर रोड से वंदेमातरम सर्किल तक सौ फीट चौड़ी रोड है. यह रोड सेक्टर प्लान व जोनल डवलपमेंट प्लान में अनुमोदित है.