जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने कर्मचारी के चयनित वेतनमान को लेकर अदालती आदेश की चार साल में भी पालना नहीं करने पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही अदालत ने राज्य सरकार पर 25 हजार रुपए का हर्जाना लगाया है. वहीं अदालत ने पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव को 17 अगस्त को पेश होने के आदेश दिए हैं. अदालत ने एसीएस को शपथ पत्र पेश कर बताने को कहा है कि इतनी लंबी अवधि बीतने के बाद भी अब तक आदेश की पालना क्यों नहीं की गई है?.
अदालत ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि यदि इस दौरान आदेश की पालना कर ली जाती है तो एसीएस को पेश होने की जरुरत नहीं है. जस्टिस महेंद्र गोयल की एकलपीठ ने यह आदेश कैलाश चन्द शर्मा की अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से आदेश की पालना के लिए दो सप्ताह का समय मांगा गया. इस पर अदालत ने कहा कि यह बड़े दुख और आश्चर्य की बात है कि अदालत ने वर्ष 2019 में आदेश जारी कर कर्मचारी को तीन माह में चयनित वेतनमान का लाभ देने को कहा था, लेकिन चार साल बीतने के बाद भी अब तक इस आदेश की पालना नहीं की गई. इसके साथ ही अदालत ने मामले की सुनवाई 17 अगस्त को तय करते हुए राज्य सरकार पर हर्जाना लगाया है और तब तक पालना नहीं होने पर एसीएस को पेश होने को कहा है.