राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे पंकज मित्थल की सुप्रीम कोर्ट जज के लिए सिफारिश - राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे पंकज मित्थल

राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे पंकज मित्थल को सुप्रीम कोर्ट में जज के पद पर नियुक्ति की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने की (CJ Pankaj Mithal name recommended for SC Judge) है. उनके सहित 5 अन्य जजों के नाम की सिफारिश भी की गई है.

Rajasthan High Court CJ Pankaj Mithal name recommended for SC Judge by collegium
राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे पंकज मित्थल की सुप्रीम कोर्ट जज के लिए सिफारिश

By

Published : Dec 13, 2022, 10:18 PM IST

जयपुर. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे पंकज मित्थल सहित 5 जजों की सुप्रीम कोर्ट में जज के पद पर नियुक्ति की सिफारिश की (CJ Pankaj Mithal name recommended for SC Judge) है. सीजे मित्थल ने दो महीने पहले ही 14 अक्टूबर को राजस्थान हाईकोर्ट के सीजे पद की शपथ ली थी.

राजस्थान हाईकोर्ट आने से पहले सीजे मित्थल जम्मू कश्मीर के सीजे थे. वहीं सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सीजे पंकज मित्थल के अलावा पटना हाईकोर्ट के सीजे संजय करोल, मणिपुर हाईकोर्ट के सीजे पीवी संजय कुमार, पटना हाईकोर्ट के जज अहसानुद्दीन अमानुल्लाह व इलाहाबाद हाईकोर्ट के सीजे मनोज मिश्रा शामिल हैं. गौरतलब है कि हाईकोर्ट के सीजे पंकज मित्थल मूल रूप से इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज हैं और इलाहाबाद हाईकोर्ट में उनकी नियुक्ति अतिरिक्त जज के तौर 7 जुलाई, 2006 को वकील कोटे से हुई थी. हालांकि बाद में वरिष्ठता के आधार पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिसंबर 2020 में उनके नाम की सिफारिश जम्मू-कश्मीर व लद्दाख हाईकोर्ट के सीजे के पद के लिए की थी.

पढ़ें:किसी एक जाति का नहीं ​बल्कि पानी पर सभी का हक-सीजे पंकज मित्थल

ABOUT THE AUTHOR

...view details