राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेताओं ने हमेशा भगवान चुनने में गलती की, उसी की सजा आज पूरा देश इस पार्टी को दे रहा है : BJP - Satish Poonia Targets Congress

राहुल गांधी से भगवान श्रीराम की तुलना कर विवाद के केंद्र में आए राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बीजेपी को बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया. मंत्री ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तुलना भगवान राम से की और कहा कि श्रीराम भी अयोध्या से श्रीलंका तक पैदल गए थे, लेकिन वर्तमान में राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा पर हैं और वो भगवान राम से भी अधिक पैदल चलेंगे.

BJP opens front against Congress
मंत्री ने पार की चापलूसी की पराकाष्ठा

By

Published : Oct 18, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 6:23 PM IST

जयपुर.अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रखने वाले राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा एक बार फिर से विवाद के केंद्र में हैं. मीणा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तुलना भगवान राम (Controversial statement of Parsadi Lal Meena) से कर दी. मंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम अयोध्या से श्रीलंका तक पैदल गए थे, लेकिन वर्तमान में राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में राहुल गांधी भगवान राम से भी अधिक पैदल चलने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि इतिहास में आज तक न तो कोई इतनी लंबी यात्रा किया है और न ही आगे करेगा. वहीं, उनके इस बयान ने बीजेपी को बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया. बीजेपी ने मंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा भगवान चुनने में गलती की है. उसी की सजा आज पूरा देश इस पार्टी को दे रहा है.

सतीश पूनिया का ट्वीट...

फिर भगवान चुनने में कांग्रेसियों ने की बड़ी गलती:प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस व राजस्थान के चिकित्सा मंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि चिकित्सा मंत्री का यह बयान निंदनीय है. राहुल बड़े या राम ? कांग्रेस के नेताओं ने हमेशा भगवान चुनने में गलती की है. जिसकी सजा आज पूरा देश इस पार्टी को दे रहा है.

इसे भी पढ़ें - चिकित्सा मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- भगवान राम ने भी नहीं की थी इतनी लंबी पदयात्रा, जितनी राहुल गांधी करेंगे

तय होनी चाहिए चापलूसी की सीमा : प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को चापलूसी की सीमा तय करनी (BJP opens front against Congress) चाहिए, क्योंकि जिस तरीके से वह इन दिनों चापलूसी कर रहे हैं, वो चापलूसी की पराकाष्ठा है. इस बार सूबे के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने राहुल गांधी की तुलना भगवान श्रीराम से कर दी है, जो हकीकत में चापलूसी की पराकाष्ठा है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस तो राम को काल्पनिक मानती थी, राम के अस्तित्व को ही स्वीकार नहीं करती है. सुप्रीम कोर्ट में भी कांग्रेस के पक्षकारों ने कहा था कि इस तरह की कोई तथ्य नहीं मिलती कि राम ने पुल बनाकर श्रीलंका में प्रवेश किया हो. इस तरह के तथ्य देने वाली कांग्रेस से और क्या उम्मीद की जा सकती है.

असल में मंत्री परसादीलाल मीणा ने यह बयान सोमवार को दौसा के लालसोट इलाके के बगड़ी गांव में दिया था. मीणा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी श्रीराम से भी ज्यादा पैदल यात्रा करेंगे. आज तक इतनी यात्रा न तो किसी ने की है और न ही कोई कर सकेगा. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक यात्रा है. देश को बदलने के लिए राहुल गांधी यात्रा पर है.

गजेंद्र सिंह शेखावत का ट्वीट

मंत्री परसादी लाल मीणा के बयान पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कसा तंज : राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा द्वारा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को भगवान श्रीराम के वनवास के दौरान लंका जाने से तुलना करने पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीखा तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के लिए गांधी परिवार भगवान से भी बड़ा है. कांग्रेसी नेता अब जल्द ही गांधी परिवार की तुलना परमात्मा से भी करने लगेंगे. मंगलवार को ट्वीट कर शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने भगवान श्रीराम को काल्पनिक करार दिया था. आज उसकी सरकार का मंत्री राहुल गांधी की यात्रा को प्रभु राम की अयोध्या से लंका की महायात्रा से भी महान बताने लगा है.

Last Updated : Oct 18, 2022, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details