जयपुर.अब बुखार, सिर दर्द, गला खराब होने, सांस लेने में तकलीफ होने, उल्टी होने को हल्के में ना लें. क्योंकि देश में एक बार फिर निपाह वायरस में दस्तक दी है. केरल में निपाह संक्रमित मरीज के सामने आने के बाद अब राजस्थान का स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड पर आ गया है. जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि ये एक जूनोटिक डिजीज है. इस बीमारी में मरीज के दौरे पड़ने, कोमा में आने और दिमाग में सूजन आने की संभावना रहती है.
इसके कुछ मामले केरल में सामने आए. उसे ध्यान में रखते हुए राजस्थान में एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके तहत सारे मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की गाइडलाइन की ओर इंगित किया है, ताकि सभी को इसके लक्षण, बचाव, उपचार और प्रोटोकॉल की जानकारी हो और वो अलर्ट रहे. उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका अभी कोई ट्रीटमेंट नहीं है. ऐसे में बचाव पर ही जोर देना है. इसके साथी केरल से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रख, किसी तरह के सिम्टम्स पाए जाने पर उनकी जांच करते हुए जानकारी निदेशालय में उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.