जयपुर.अजमेर दरगाह कमेटी और राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान के अनुसार मोदी सरकार की इन घोषणाओं का फायदा मुस्लिम समाज के पिछड़े और गरीब परिवारों को मिलेगा. समाज में शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. पठान के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय की ओर से की गई घोषणाओं में राजस्थान के अलवर को मिले विश्व स्तरीय मुस्लिम शिक्षण संस्थान से प्रदेश के अल्पसंख्यकों मैं बेहद खुशी है.
अल्पसंख्यकों को सबसे ज्यादा मोदी सरकार ने दी सौगात : अमीन पठान - rajasthan haj committee chairman amin pathan
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए हाल ही में की गई घोषणाओं से प्रदेश का मुस्लिम वर्ग उत्साहित है. यही कारण है कि उसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और अल्पसंख्यक मामलात के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
इस दौरान पठान ने बताया कि भाजपा सरकार ने ही पिछले कार्यकाल में अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज विश्वविद्यालय की नींव रखी और अब उसके निर्माण कार्यों के लिए टेंडर भी हो चुका है. जल्द ही उसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. पठान ने बताया कि देश के इतिहास में अब तक कई सरकारें आई. लेकिन जितनी सौगात मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों को दी है. उतनी आज तक के इतिहास में किसी भी सरकार ने नहीं दी.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में घोषणा कर अगले पांच साल में अल्पसंख्यक समुदाय के पांच करोड़ विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने. 100 मुस्लिम नवोदय विद्यालय स्थापित करने के साथ ही राजस्थान के अलवर में विश्वस्तरीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान की घोषणा की है.