जयपुर.राजस्थान में खेल को लेकर अब विशेष बजट की व्यवस्था की जाएगी. मंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि खेल मंत्रालय राज्य स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव पर विचार कर कर रहा है. शीघ्र ही प्रदेश में खेल नीति लागू की जाएगी.
राजस्थान सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए विशेष बजट उपलब्ध कराएगी : अशोक चांदना
राजस्थान में खेल को लेकर अब विशेष बजट की व्यवस्था की जाएगी. मंत्री अशोक चांदना ने कहा है कि खेल मंत्रालय राज्य स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव पर विचार कर कर रहा है.
प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि जब उन्होंने खेल विभाग की कमान संभाली तो देखा कि पिछले कुछ समय से इस विभाग में बजट ही काफी आवश्यकता है. इस मसले को लेकर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में खेलों और खिलाड़ियों को लेकर पिछली सरकार कुछ खास नहीं कर पाई है. चांदना ने यह भी कहा कि इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खेल और उससे जुड़े खिलाड़ियों को विशेष बजट देने की बात कही है ताकि प्रदेश में खेलो के स्तर को बढ़ाया जा सके.
खेल मंत्री ने जब बीते कुछ समय खेलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली तो सामने आया कि प्रदेश में खेल और उनसे जुड़े खिलाड़ियों के हालात कुछ अच्छे नहीं है. मंत्री चांदना ने कहा कि वे खुद खिलाड़ी रह चुके हैं. ऐसे में खिलाड़ियों का दर्द वे बेहतर समझ सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द से जल्द प्रदेश में खेल नीति को लागू की जाएगी ताकि खेलों की स्थिति बेहतर की जा सके.