राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मणिपुर हिंसा के बीच फंसे विद्यार्थियों को वापस लाएगी राजस्थान सरकार, खर्च भी उठाएगी - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

मणिपुर में फंसे राजस्थान के विद्यार्थियों को सुरक्षित (students trapped in Manipur violence ) वापस लाने की कवायद राजस्थान सरकार ने शुरू कर दी है. गहलोत सरकार राजस्थान के विद्यार्थियों को उनके घर तक पहुंचाने का खर्चा भी उठाएगी.

Rajasthan government Decision,  students trapped in Manipur violence
सीएम अशोक गहलोत.

By

Published : May 7, 2023, 9:59 PM IST

जयपुर.मणिपुर में इन दिनों चल रही हिंसा की खबरों के बीच राजस्थान सरकार ने बड़ा निर्णय किया है. मणिपुर में हिंसा के बीच फंसे प्रदेश के विद्यार्थियों को सुरक्षित घर पहुंचाने की कवायद राजस्थान की सरकार ने शुरू कर दी है. इससे मणिपुर में फंसे राजस्थानियों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित हो सकेगी. खास बात यह है कि मणिपुर से राजस्थान के विद्यार्थियों को उनके घर तक पहुंचाने का खर्चा भी सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर हिंसा में राजस्थान के कुछ विद्यार्थियों के फंसे होने का समाचार चिंताजनक है. राजस्थान के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक वहां के उच्चाधिकारियों के संपर्क में हैं. जल्दी ही इन सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर सकुशल घर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मणिपुर में फंसे राजस्थान के विद्यार्थियों को सुरक्षित घर पहुंचाने का खर्चा भी राजस्थान की सरकार की ओर से वहन किया जाएगा. बता दें कि राजस्थान के कई विद्यार्थी मणिपुर में हो रही हिंसक घटनाओं के बीच वहां फंसे हुए हैं. इससे विद्यार्थी और उनके परिजन चिंतित हैं. इसी के चलते गहलोत सरकार ने यह कदम उठाया है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंः Operation Kaveri : सूडान से जयपुर पहुंचे राजस्थानियों का एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत, चेहरे पर दिखी सुरक्षित लौटने की खुशी

यूक्रेन और सूडान में फंसे लोगों को भी निशुल्क पहुंचाया था घरःराजस्थान की गहलोत सरकार ऐसे मामलों में पहले भी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए लोगों को अपने खर्चे खर्चे पर सुरक्षित घर पहुंचा चुकी है. रूस-यूक्रेन युद्ध के समय वहां फंसे राजस्थान के विद्यार्थियों को सुरक्षित घर पहुंचाने की मुहिम शुरू की गई थी. इसका खर्च सरकार ने ही उठाया था. जबकि हाल ही में गृहयुद्ध का सामना कर रहे सूडान में फंसे राजस्थान के लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए भी सरकार ने मुहिम चलाई और लोगों को घर तक पहुंचाने का खर्च भी राज्य की सरकार ने ही वहन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details