जयपुर.राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की गहलोत सरकार प्रशासनिक बेड़े को मजबूत करने में जुटी है. यही वजह है कि एक बार फिर आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 17 RAS अधिकारियों को फील्ड में लगाया गया है. जबकि दो RAS के APO किया गया. ट्रांसफर होने वाले ज्यादातर अधिकारियों को नव गठित जिलों में अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.
इनका हुआ तबादला :कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार दिनेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर जयपुर, ग्रामीण नरेश कुमार यादव को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर राजसमंद, बजरंग सिंह को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट खैरथल, ओमप्रकाश पंचम को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर ग्रामीण, अरविंद कुमार जाखड़ को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर, कैलाश चंद को सचिव नगर विकास न्यास श्रीगंगानगर, दीपेंद्र सिंह राठौड़ को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़, कपूर शंकर मान को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर अनूपगढ़ होता है.